Lok Sabha Election 2024: बीजेपी में शामिल हुए वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया, गाजियाबाद से मिल सकता है टिकट

By अंजली चौहान | Published: March 24, 2024 12:27 PM2024-03-24T12:27:34+5:302024-03-24T13:10:33+5:30

आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2021 तक 23वें वायुसेना प्रमुख के पद पर रहे। लोकसभा चुनाव से पहले वह आज बीजेपी में शामिल हो गए।

Lok Sabha Election 2024 Former Air Force chief RKS Bhadauria joins BJP can get ticket from Ghaziabad | Lok Sabha Election 2024: बीजेपी में शामिल हुए वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया, गाजियाबाद से मिल सकता है टिकट

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी में शामिल हुए वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया, गाजियाबाद से मिल सकता है टिकट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए कई हस्तियों का पार्टियों में शामिल होना जारी है। रविवार 24 मार्च को भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी पार्टी में शामिल होने की प्रक्रिया पूरी की।

पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) आरकेएस भदौरिया सशस्त्र बलों में पद से सेवानिवृत्त होने के लगभग ढाई साल बाद राजनीति में शामिल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, बीजेपी की ओर से उन्हें गाजियाबाद से मैदान में उतारा जा सकता है। 

आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2021 तक 23वें वायुसेना प्रमुख के पद पर रहे। वह आगरा जिले की बाह तहसील के निवासी हैं।

एक अन्य सैन्य दिग्गज जनरल वीके सिंह गाजियाबाद सीट से मौजूदा लोकसभा सांसद हैं। वह इस निर्वाचन क्षेत्र से दो बार सांसद हैं, पहली बार 2014 में और फिर 2019 में मैदान में उतरे। भाजपा ने अब तक जारी उम्मीदवारों की चार सूचियों में गाजियाबाद सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

भाजपा के शीर्ष नेताओं ने कल सीईसी की बैठक की थी और उम्मीद है कि पार्टी आज अपनी पांचवीं सूची जारी करेगी। 

Web Title: Lok Sabha Election 2024 Former Air Force chief RKS Bhadauria joins BJP can get ticket from Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे