एक्जिट पोल से टीआरएस को झटका, उत्साह कम, उम्मीद पर पानी फिरा

By भाषा | Published: May 20, 2019 03:04 PM2019-05-20T15:04:36+5:302019-05-20T15:04:36+5:30

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली टीआरएस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हमारा पूर्वानुमान था कि ना तो राजग को और ना ही संप्रग को अपने दम पर बहुमत मिलेगा। एक्जिट पोल के नतीजों की मानें तो हम गलत साबित होने जा रहे हैं।’’

lok sabha election 2019 While most exit polls predicted about 300 seats for the BJP-led NDA, the TRS said it was confident that the regional parties would do very well. | एक्जिट पोल से टीआरएस को झटका, उत्साह कम, उम्मीद पर पानी फिरा

तेलंगाना में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान टीआरएस ने बार-बार दावा किया कि पार्टी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

Highlightsएक्जिट पोल के अनुसार राजग अपने दम पर सत्ता में लौटने वाला है तो गैर-कांग्रेसी, गैर-भाजपाई क्षेत्रीय दलों का संघीय मोर्चा बनाने का राव का प्रयास निसंदेह बेकार जाएगा। टीआरएस के सूत्रों ने कहा था कि पार्टी की प्रतिक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि राजग या संप्रग के बहुमत के करीब नहीं पहुंचने पर भाजपा और कांग्रेस स्थिति से कैसे निपटेंगे। 

एक्जिट पोल के नतीजों में मोदी सरकार के दूसरी बार सत्तारूढ़ होने के पूर्वानुमानों से तेलंगाना राष्ट्र समिति के खेमे में उत्साह कम पड़ गया है। यह पार्टी त्रिशंकु लोकसभा होने की स्थिति में अहम किरदार निभाने की सोच रही थी लेकिन उसकी संभावना धूमिल पड़ गयी है।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली टीआरएस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हमारा पूर्वानुमान था कि ना तो राजग को और ना ही संप्रग को अपने दम पर बहुमत मिलेगा। एक्जिट पोल के नतीजों की मानें तो हम गलत साबित होने जा रहे हैं।’’

एक राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि अगर एक्जिट पोल के अनुसार राजग अपने दम पर सत्ता में लौटने वाला है तो गैर-कांग्रेसी, गैर-भाजपाई क्षेत्रीय दलों का संघीय मोर्चा बनाने का राव का प्रयास निसंदेह बेकार जाएगा। तेलंगाना में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान टीआरएस ने बार-बार दावा किया कि पार्टी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

राव ने पिछले साल संघीय मोर्चा बनाने का विचार रखा था और ममता बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), अखिलेश यादव (सपा), एम के स्टालिन (द्रमुक), नवीन पटनायक (बीजद) और एच डी देवगौड़ा (जेडीएस) समेत कई क्षेत्रीय क्षत्रपों से मुलाकात की थी।

टीआरएस के सूत्रों ने कहा था कि पार्टी की प्रतिक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि राजग या संप्रग के बहुमत के करीब नहीं पहुंचने पर भाजपा और कांग्रेस स्थिति से कैसे निपटेंगे। 

Web Title: lok sabha election 2019 While most exit polls predicted about 300 seats for the BJP-led NDA, the TRS said it was confident that the regional parties would do very well.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Telangana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/telangana.