केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, धमाकों से पहले श्रीलंका को खुफिया सूचनाएं साझा की थीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 25, 2019 07:55 PM2019-04-25T19:55:33+5:302019-04-25T19:55:33+5:30

श्रीलंका के रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो ने ईस्टर बम विस्फोटों के कुछ दिनों बाद बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ईस्टर रविवार को तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों में हुए आत्मघाती हमलों में लगभग 360 लोग मारे गये थे ओर 500 से अधिक घायल हुए थे।

lok sabha election 2019 Union Home Minister Rajnath Singh has said Indian authorities shared "actionable" intelligence with Sri Lanka before the serial blasts rocked the neighbouring country. | केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, धमाकों से पहले श्रीलंका को खुफिया सूचनाएं साझा की थीं

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी साझा की गई थी।

Highlightsइस मामले की गहनता से पड़ताल के बाद कूटनीतिक माध्यमों से श्रीलंका को जानकारी भेजी गई थी। ईस्टर रविवार को तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों में हुए आत्मघाती हमलों में लगभग 360 लोग मारे गये थे।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने “धमाकों से पहले श्रीलंका के साथ कार्रवाई योग्य खुफिया सूचनाएं” साझा की थीं। ईस्टर के मौके पर रविवार को हुए बम धमाकों में इस द्वीपीय राष्ट्र में करीब 360 लोगों की जान चली गई थी।

सिंह ने बताया, “श्रीलंका में अधिकारियों के साथ बम धमाकों से पहले इच्छित और कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी साझा की गई थी। लेकिन दुर्भाग्यवश, वे (साजिशकर्ता) सफल हो गए।” यह पूछे जाने पर कि क्या श्रीलंका उन सूचनाओं पर कार्रवाई करने में विफल रहा, उन्होंने कहा कि यह उस देश की सरकार को दोष देने का सवाल नहीं है।

माना जा रहा है कि स्थानीय आतंकवादी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के नौ आत्मघाती हमलावरों ने तीन चर्चों और तीन लग्जरी होटलों समेत कई धमाकों को अंजाम दिया। एनटीजे ने हालांकि हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। अधिकारियों के मुताबि, श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाए जाने समेत संभावित आतंकी हमलों को लेकर भारतीय एजेंसियों ने द्विपीय राष्ट्र में अपने समकक्षों को खुफिया जानकारी उपलब्ध कराई थी।

यह जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दक्षिण एशिया में आईएसआईएस से प्रेरित एक मॉड्यूल द्वारा प्रमुख नेताओं की हत्या की साजिश रचे जाने से जुड़ी जांच पूरी करने के बाद सामने आई थी। इस मामले की गहनता से पड़ताल के बाद कूटनीतिक माध्यमों से श्रीलंका को जानकारी भेजी गई थी। 

श्रीलंका के रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो ने इस्तीफा दिया

श्रीलंका के रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो ने ईस्टर बम विस्फोटों के कुछ दिनों बाद बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ईस्टर रविवार को तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों में हुए आत्मघाती हमलों में लगभग 360 लोग मारे गये थे ओर 500 से अधिक घायल हुए थे।

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने पहले से खुफिया सूचना होने के बावजूद विस्फोटों को रोकने में विफल रहने के बाद रक्षा सचिव फर्नांडो और पुलिस महानिरीक्षक पुजीत जयसुंदरा को अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए कहा था। कोलंबो गजट की खबर के अनुसार फर्नांडो ने राष्ट्रपति सिरीसेना के अनुरोध पर बृहस्पतिवार को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा। 

Web Title: lok sabha election 2019 Union Home Minister Rajnath Singh has said Indian authorities shared "actionable" intelligence with Sri Lanka before the serial blasts rocked the neighbouring country.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Maharashtra Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/maharashtra.