लोकसभा चुनावः पुणे के भोंसले परिवार, सामूहिक रूप से 27 सदस्य पहुंचे मतदान करने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 23, 2019 07:06 PM2019-04-23T19:06:18+5:302019-04-23T19:06:18+5:30

lok sabha election 2019 The motto of the Bhosale family from Pune's Rasta Peth area can be described as 'the family that votes together, stays together'. Continuing a tradition, 27 members of the family voted in the Lok Sabha election Tuesday. While th | लोकसभा चुनावः पुणे के भोंसले परिवार, सामूहिक रूप से 27 सदस्य पहुंचे मतदान करने

Pune | Bhosale Family`s | Three Generation Voted All To Geather For LS General Electio

Highlightsजयसिंह भोंसले ने कहा, “हमारे परिवार में सबसे बुजुर्ग मतदाता हमारी 95 वर्षीय मां हैं। वड़ोदरा में किन्नर समुदाय के 250 सदस्यों ने लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान किया।

पुणे के रास्ता पेठ इलाके के भोंसले परिवार की व्याख्या ‘परिवार जो साथ रहता है, साथ मतदान करता है’ के तौर पर की जा सकती है। एक परंपरा को जारी रखते हुए इस परिवार के 27 सदस्यों ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव में मतदान किया।

यह परिवार ‘वाडा’ में रहता है जो पुरानी शैली की वास्तुकला का एक प्रतिरूप है, जिसके लिए पुणे कभी प्रसिद्ध हुआ करता था। वे मंगलवार सुबह सामूहिक रूप से मतदान केंद्र पहुंचे।

पूर्व में पार्षद रहे 60 वर्षीय जयसिंह भोंसले ने कहा, “हम छह भाई हैं और हमारा संयुक्त परिवार है। प्रत्येक चुनाव में हम साथ बाहर आते हैं और मतदान करते हैं।”

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वे अपने आस-पड़ोस में मतदान के महत्त्व के प्रति भी जागरूकता फैला रहे हैं। जयसिंह भोंसले ने कहा, “हमारे परिवार में सबसे बुजुर्ग मतदाता हमारी 95 वर्षीय मां हैं। व्हीलचेयर पर होने के बावजूद वह सुनिश्चित करती हैं कि वह प्रत्येक चुनाव में वोट डालें।”

पार्वती बाई ने कहा कि वह इस बात से खुश होंगी अगर लोग उनके परिवार से प्रेरित हों और बाहर निकल कर मतदान करें। पुणे में भाजपा के गिरीश बापट को कांग्रेस के मोहन जोशी के खिलाफ उतारा गया है।

किन्नर समुदाय के 250 सदस्यों ने लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान किया

किन्नर समुदाय के करीब 250 सदस्यों ने मंगलवार को यहां लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान किया। बारनपुरा में रहने वाली अंजू मासी ने कहा कि जिला प्रशासन की पहल की वजह से इस इलाके में रहने वाले किन्नर समुदाय के सदस्यों का पहली बार नाम मतदाता सूची में जुड़ सका।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान किया।’’ वड़ोदरा की कलेक्टर शालिनी अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों का नाम जोड़ा गया, ताकि कोई भी पात्र मताधिकार से वंचित नहीं रहे। 

Web Title: lok sabha election 2019 The motto of the Bhosale family from Pune's Rasta Peth area can be described as 'the family that votes together, stays together'. Continuing a tradition, 27 members of the family voted in the Lok Sabha election Tuesday. While th



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Maharashtra Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/maharashtra.