सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से भरा नामांकन, भाई बॉबी देओल भी पहुंचे समर्थन में

By पल्लवी कुमारी | Published: April 29, 2019 11:53 AM2019-04-29T11:53:41+5:302019-04-29T11:53:41+5:30

गुरदासपुर की सीट विनोद खन्ना के निधन के बाद से खाली हुई है।  27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना का निधन हो गया था। उनकी पत्नी कविता का नाम भी इस सीट से चर्चा में है। विनोद खन्ना 1997 में बीजेपी में शामिल हुए।

Lok Sabha election 2019 Sunny Deol files nomination as the BJP candidate from Gurdaspur | सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से भरा नामांकन, भाई बॉबी देओल भी पहुंचे समर्थन में

सनी देओल और बॉबी देओल

Highlightsसनी देओल लोकसभा चुनाव 2019 से अपनी राजनीति पारी की शरुआत कर रहे हैं। सनी देओल ने रविवार (28 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की थी।

भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के उम्मीदवार अभिनेता सनी देओल ने  गुरदासपुर लोकसभा सीट से आज ( 29 अप्रैल) को अपना नामांकन भरा है। नामांकन भरते वक्त  सनी देओल के साथ उनके छोटे भाई और अभिनेता बॉबी देओल भी साथ गए थे।  सनी देओल लोकसभा चुनाव 2019 से अपनी राजनीति पारी की शरुआत कर रहे हैं। 

सनी देओल ने रविवार (28 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की थी। जिसकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलके मेरा आत्मविश्वास बढ गया'' सनी देओल 23 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हुए थे। सनी के बीजेपी में शामिल होने की खबरें बहुत दिनों से आ रही थीं। 

सनी देओल ने बीजेपी में शामिल होते ही क्या कहा? 

सनी देओल ने बीजेपी में शामिल होते ही कहा था कि इस तरह से मुझ में एक हिम्मत मिली है। जिस तरह से इस परिवार के साथ मेरे पापा जुड़े अब मैं मोदी जी के साथ जुड़ा हूं।  जिस तरह से उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है मैं भी उस में योगदान करने आया हूं। मैं अभी कुछ कहूंगा नहीं करके दिखाऊं जो भी मैं कर सकता हूं।

गुरदासपुर लोकसभा सीट का इतिहास

गुरदासपुर की सीट विनोद खन्ना के निधन के बाद से खाली हुई है।  27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना का निधन हो गया था। उनकी पत्नी कविता का नाम भी इस सीट से चर्चा में है। विनोद खन्ना 1997 में बीजेपी में शामिल हुए। 1998 में गुरदासपुर से पहली बार चुनाव लड़ा और जीते भी। 1999 और 2004 के चुनावों में विनोद खन्ना को जीत हासिल हुई। 2009 में भले उन्हें ये सीट गंवानी पड़ी हो लेकिन 2014 की मोदी लहर में एक बार फिर विनोद खन्ना गुरदासपुर से सांसद बने।

Web Title: Lok Sabha election 2019 Sunny Deol files nomination as the BJP candidate from Gurdaspur



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Punjab Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab.