सुमित्रा महाजन ने पेश किया प्रस्ताव, इन्दौर से लोकसभा चुनाव लड़ें पीएम मोदी

By मुकेश मिश्रा | Published: March 26, 2019 09:06 PM2019-03-26T21:06:58+5:302019-03-26T22:22:23+5:30

बीजेपी पार्टी नेतृत्व इन्दौर से किसी नए चेहरे को मैदान में उतराना चाहता है. जबकि पिछले 30 सालों से इस सीट से सुमित्रा महाजन चुनाव जीतती आ रही है

Lok Sabha election 2019: Sumitra Mahajan want Prime Minister Narendra Modi fight Indore seat | सुमित्रा महाजन ने पेश किया प्रस्ताव, इन्दौर से लोकसभा चुनाव लड़ें पीएम मोदी

सुमित्रा महाजन ने पेश किया प्रस्ताव, इन्दौर से लोकसभा चुनाव लड़ें पीएम मोदी

Highlightsपिछले 30 सालों से इंदौर सीट से सुमित्रा महाजन चुनाव जीतती आ रही हैं।कोर कमेटी ने इस प्रस्ताव को दिल्ली भेज दिया है।

लोकसभा अध्यक्ष और आठ बार से लगातार इन्दौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने इन्दौर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनाव लड़वाए जाने का प्रस्ताव दिया है. यह प्रस्ताव उन्होनें मंगलवार को कोर कमेटी की बैठक में दिया है. कोर कमेटी ने इस प्रस्ताव को दिल्ली भेज दिया है.

गौरतलब है कि यह कयास लगाया जा रहा है कि इस बार पार्टी नेतृत्व इन्दौर से किसी नए चेहरे को मैदान में उतराना चाहता है. जबकि पिछले 30 सालों से इस सीट से सुमित्रा महाजन चुनाव जीतती आ रही है.  भाजपा नेतृत्व ने प्रदेश के कुछ मौजूदा संसादों को फिर से उम्मीदवार बनाया है लेकिन इन्दौर सहित कई सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा रोक रखी है.

यह कहा जा रहा है कि इस बार इन्दौर से नेतृत्व किसी नए चेहरे को चुनाव में खड़ा करना चाहता है. हांलाकि इस तरह के संकेत अभी पार्टी नेतृत्व ने नहीं दिया है. इस बीच मंगलवार को भाजपा के सम्भागीय कार्यलय में इन्दौर चुनाव कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें कोर कमेटी के सदस्यों सहित मौजूदा संसाद सुमित्रा महाजन भी पहुंची थी. उन्होनें कमेटी के सामने प्रस्ताव रखा कि इन्दौर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनाव लड़वाना चाहिए. उनके इस प्रस्ताव को सर्वसहमति से स्वीकार कर कोर कमेटी ने दिल्ली भेज दिया है.

English summary :
The BJP party wants to field a new face from Indore lok sabha constituency . While Sumitra Mahajan has been winning the election since 30 years from this sheet.


Web Title: Lok Sabha election 2019: Sumitra Mahajan want Prime Minister Narendra Modi fight Indore seat