आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद ने निषाद पार्टी चीफ संजय निषाद पर गंभीर आरोप लगाया है। रामभुआल निषाद ने निषाद पार्टी पर आरोप लगाया कि पार्टी बीजपी में शामिल होने के लिए 50 करोड़ रुपये की डील हुई है।
रामभुआल निषाद ने कहा है कि संजय निषाद बीजेपी में शामिल होने के लिए 50 करोड़ रुपये लिए हैं। उनकी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से डील हुई है। इस बयान को लेकर हालांकि अभी निषाद पार्टी का जवाब नहीं आया है। बता दें कि रामभुआल निषाद पार्टी के नेता हैं। निषाद पार्टी से नाता टूटने के फौरन बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने गोरखपुर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया।
यूपी नें सपा-बसपा-रालोद गठबंधन से निषाद पार्टी का गठबंधन हुआ था। सपा- बसपा- रालोद गठबंधन में शमिल होने के महज तीन दिन बाद निषाद पार्टी 29 मार्च की रात अचानक महागठबंधन से अलग हो गयी थी और एक घंटे के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी।
कौन है रामभुआल निषाद
निषाद गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा बनने के पूर्व कौड़ीराम विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे हैं। वह साल 2007 में बनी बसपा सरकार में मत्स्य राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। निषाद गोरखपुर और आसपास के इलाकों में अपने समुदाय में काफी प्रभावशाली माने जाते हैं।