17वीं लोकसभाः युवा चेहरों की भरमार, महिला सांसद पुरुषों से ज्यादा आगे, 25 वर्षीय चंद्राणी मुर्मू सबसे यंग एमपी

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 28, 2019 06:53 PM2019-05-28T18:53:30+5:302019-05-28T18:53:30+5:30

17वीं लोकसभा में चुने गए सांसदों में 12 प्रतिशत की उम्र 40 साल से कम है, जबकि पिछली बार 40 से कम उम्र के सांसद सिर्फ 8 फीसदी थे। 543 (542 पर मतदान) सीट में से पहली बार 300 नए सांसद संसद में प्रवेश करेंगे। इस लिहाज से देखा जाए ते कम उम्र के सांसदों की संख्या में चार प्रतिशत ज्यादा है।

lok sabha election 2019 Some good data on the newly elected Lok Sabha. | 17वीं लोकसभाः युवा चेहरों की भरमार, महिला सांसद पुरुषों से ज्यादा आगे, 25 वर्षीय चंद्राणी मुर्मू सबसे यंग एमपी

संसद में इस बार गौतम गंभीर, तेजस्वी सूर्या, चंद्राणी मुर्मू, नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती जैसे युवा चेहरों से लोकसभा में नया जोश पैदा होगा।

Highlightsरिसर्च के अनुसार 70 साल से कम उम्र के सांसद सिर्फ 6 फीसदी है, जबकि 16वीं लोकसभा में 70 पार के सांसदों की संख्या 7 फीसदी थी। पहली लोकसभा में 26 फीसदी सांसदों की उम्र 40 साल से कम थी, जो 2019 आते-आते 12 फीसदी ही रह गई है।इस बार बेंगलुरु दक्षिण सीट से चुनकर आए तेजस्वी सूर्या बीजेपी के सबसे युवा सांसद हैं

लोकसभा 2019 में सभी तस्वीरें साफ है। 17वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली आ गए हैं। 16वीं लोकसभा के अपेक्षा इस बार लोकसभा में सबसे युवा सांसदों की भरमार हैं।

17वीं लोकसभा में चुने गए सांसदों में 12 प्रतिशत की उम्र 40 साल से कम है, जबकि पिछली बार 40 से कम उम्र के सांसद सिर्फ 8 फीसदी थे। 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार शपथ लेंगे। 16वीं लोकसभा में भाजपा को 282 (26 मई 2014 को मोदी ने ली शपथ) सीटें मिली थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपने बल पर 303 सीट आई है। 543 (542 पर मतदान) सीट में से पहली बार 300 नए सांसद संसद में प्रवेश करेंगे। इस लिहाज से देखा जाए ते कम उम्र के सांसदों की संख्या में चार प्रतिशत ज्यादा है।


महिला सांसद पुरुषों से ज्यादा युवा हैं और उनकी औसत उम्र 48 साल

पीआरएस रिसर्च के अनुसार, 17वीं लोकसभा में सांसदों की औसत उम्र 54 साल है। इस मामले में महिला सांसद पुरुषों से ज्यादा युवा हैं और उनकी औसत उम्र 48 साल ही है। संसद में इस बार गौतम गंभीर, तेजस्वी सूर्या, चंद्राणी मुर्मू, नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती जैसे युवा चेहरों से लोकसभा में नया जोश पैदा होगा। 

अपने पहली सियासी पारी शुरू करने से पहले गंभीर और मिमी चक्रवर्ती जैसे चेहरे दूसरे क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा चुके हैं, लेकिन इस बार लोकसभा के भीतर जनप्रतिनिधि के तौर पर इन्हें नई जिम्मेदारी निभानी होगी। इस बार चुने गए सांसदों में 12 फीसदी की उम्र 40 साल से कम है, जबकि पिछली बार 40 से कम उम्र के सांसद सिर्फ 8 फीसदी थे। 

इसके अलावा इस बार 41 से 55 साल की उम्र के 41 फीसदी सांसद हैं, जबकि पिछली बार इनकी संख्या 40 फीसदी थी। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के अनुसार 70 साल से कम उम्र के सांसद सिर्फ 6 फीसदी है, जबकि 16वीं लोकसभा में 70 पार के सांसदों की संख्या 7 फीसदी थी। 

संसद की बढ़ती उम्र बढ़ के साथ सांसदों की भी उम्र भी बढ़ रही है, इसकी एक वजह है कि हर बार पिछली बार को कई सांसद फिर से चुनकर लोकसभा पहुंचते हैं। पहली लोकसभा में 26 फीसदी सांसदों की उम्र 40 साल से कम थी, जो 2019 आते-आते 12 फीसदी ही रह गई है।

25 वर्षीय चंद्राणी मुर्मू देश की सबसे युवा सांसद हैं

ओडिशा का क्योंझर सीट से चुनी गईं 25 वर्षीय चंद्राणी मुर्मू देश की सबसे युवा सांसद हैं। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट मुर्मू की सीट क्योंझर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। चंद्राणी मुर्मू ने 67,822 वोटों के अंतर से बीजेपी के सांसद अनंत नायक को हराया है। इससे पहले इंडियन नेशनल लोकदल के दुष्यंत चौटाला 16वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र के सांसद थे। उन्हें 2014 में हिसार लोकसभा सीट से 26 साल की उम्र में चुना गया था। इस बार बेंगलुरु दक्षिण सीट से चुनकर आए तेजस्वी सूर्या बीजेपी के सबसे युवा सांसद हैं, उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अनंत कुमार की सीट पर उतारा गया था।

Web Title: lok sabha election 2019 Some good data on the newly elected Lok Sabha.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे