कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किया ट्वीट, भाजपा में इस बार 8 केंद्रीय मंत्री नहीं सिने अभिनेता लड़ रहे हैं लोकसभा चुनाव

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 3, 2019 03:58 PM2019-05-03T15:58:57+5:302019-05-03T15:58:57+5:30

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्री प्रकाश जावेडकर, कोयला मंत्री पीयूष गोयल, जल मंत्री उमा भारती ये सभी माननीय चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इसके अलावा लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन भी चुनाव नहीं लड़ रही हैं।

lok sabha election 2019 Smriti Irani had lost to Rahul Gandhi in the 2014 Lok Sabha polls but was seen to have put up a spirited fight. | कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किया ट्वीट, भाजपा में इस बार 8 केंद्रीय मंत्री नहीं सिने अभिनेता लड़ रहे हैं लोकसभा चुनाव

ट्वीट कर शशि थरूर ने कहा कि भाजपा में इस बार केंद्रीय मंत्री नहीं सिने अभिनेता चुनाव लड़ रहे हैं।

Highlightsमार्गदर्शक मंडल (पूर्व उप प्रधानमंत्री और गांधीनगर से सांसद लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी, कलराज मिश्र) का कोई भी सदस्य इस बार चुनावी मैदान में नहीं है। भाजपा से चुनाव लड़ने वाले में मुख्य प्रत्याशी हैं, निरहुआ यादव, सनी मनोज तिवारी, बाबुल सुप्रीयो, प्रज्ञा ठाकुर सिंह प्रमुख हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 की सरगर्मियां अपने चरम है। देश में चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। बचे हुए तीन चरणों में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सभी पार्टियां जोड़-तोड़ कर गठबंधन तक करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

नेतागण बयान देने में पीछे भी नहीं है। चुनाव प्रचार के दौरान वह अलग ही रूप में दिख रहे हैं। केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद और 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर एक बार फिर चर्चा में हैं। शशि थरूर ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है। एक ट्वीट कर शशि थरूर ने कहा कि भाजपा में इस बार केंद्रीय मंत्री नहीं सिने अभिनेता चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्री प्रकाश जावेडकर, कोयला मंत्री पीयूष गोयल, जल मंत्री उमा भारती ये सभी माननीय चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इसके अलावा लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन भी चुनाव नहीं लड़ रही हैं।

मार्गदर्शक मंडल (पूर्व उप प्रधानमंत्री और गांधीनगर से सांसद लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी, कलराज मिश्र) का कोई भी सदस्य इस बार चुनावी मैदान में नहीं है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि इस बार भाजपा से चुनाव लड़ने वाले में मुख्य प्रत्याशी हैं, गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता निरहुआ यादव, भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र और मथुरा से सांसद हेमामालिनी के पुत्र सनी देओल गुरदासपुर से चुनावी मैदान में हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, बाबुल सुप्रीयो, प्रज्ञा ठाकुर सिंह प्रमुख हैं।



 

केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर ७३.४० फीसदी वोटिंग हुई.

यहां से कांग्रेस उम्मीदवार और दि‍ग्गज नेता शश‍ि थरूर ने वोट डाला. वहीं, टॉलीवुड एक्टर मोहनलाल भी वोट देने के ल‍िए लाइन में लगे नजर आए. इस सीट से कांग्रेस ने अपने मौजूदा सांसदा शशि थरूर को फिर मैदान में उतारा है जिन्हें यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (ष्ठस्न) का समर्थन हासिल है. वहीं बीजेपी ने कुम्मनम राजाशेखरन  को टिकट दिया है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सी दिवाकरन, प्रवासी निवासी पार्टी के पंडालम केरलवर्माराजा, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के एस. मिनी के अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

कांग्रेस के दिग्गज और विद्वान नेता शशि थरूर सांसद हैं, लेकिन वह पिछली बार बड़ी मुश्किल से जीत पाए थे. इस बार बीजेपी ने मिजोरम के पूर्व गवर्नर कुम्मनम राजशेखर को उतार दिया है जिससे शशि थरूर के लिए मुकाबला और कड़ा दिख रहा है. बीजेपी से चुनाव लड़ने के लिए ही के. राजशेखर ने गवर्नर पद से इस्तीफा दिया था. हालां‍कि तिरुअनंतपुरम सीट पर शशि थरूर काफी समय से सक्रिय रहे हैं, यही कारण है कि उन्हें यहां से मात देना इतना आसान भी नहीं है.

Web Title: lok sabha election 2019 Smriti Irani had lost to Rahul Gandhi in the 2014 Lok Sabha polls but was seen to have put up a spirited fight.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Kerala Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/kerala.