बंगाल के घाटल क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भारती घोष के वाहन से 1.13 लाख जब्त

By भाषा | Published: May 10, 2019 02:15 PM2019-05-10T14:15:33+5:302019-05-10T14:15:33+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी की कार को पश्चिम मिदनापुर में पिंगला इलाके के 11 बजे बीच रास्ते में रोका गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘घोष के वाहन से 1,13,815 रुपए बरामद किए गए। हमें सूचना मिली थी कि घोष नकदी ले जा रही हैं। वाहन में और लोग भी थे। वह यह नहीं बता पाई कि वह नकदी क्यों ले जा रही थीं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

lok sabha election 2019 Rs 1.30 lakh recovered from Ghatal BJP candidate's car, Bharati Ghosh denies money was for distribution among voters. | बंगाल के घाटल क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भारती घोष के वाहन से 1.13 लाख जब्त

घोष ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि वह निजी खर्चे के लिए राशि ले जा रही थीं।

Highlightsघोष को जिला पुलिस ने करीब तीन घंटे हिरासत में रखा और उनसे पूछताछ की।उन्हें पूछताछ के बाद देर रात करीब पौने तीन बजे पिंगला पुलिस थाने से जाने की अनुमति दी गई।

पुलिस ने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के घाटल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार भारती घोष के वाहन से एक लाख 13 हजार रुपए जब्त किए। इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो दिन बाद मतदान होगा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी की कार को पश्चिम मिदनापुर जिले में पिंगला इलाके के मंगल बार में बृहस्पतिवार को करीब 11 बजे बीच रास्ते में रोका गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘घोष के वाहन से 1,13,815 रुपए बरामद किए गए। हमें सूचना मिली थी कि घोष नकदी ले जा रही हैं। वाहन में और लोग भी थे। वह यह नहीं बता पाई कि वह नकदी क्यों ले जा रही थीं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’



घोष को जिला पुलिस ने करीब तीन घंटे हिरासत में रखा और उनसे पूछताछ की। अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें पूछताछ के बाद देर रात करीब पौने तीन बजे पिंगला पुलिस थाने से जाने की अनुमति दी गई।’’ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि घोष ‘‘मतदाताओं को प्रभावित’’ करने के लिए धन लेकर जा रही थीं।

घोष ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि वह निजी खर्चे के लिए राशि ले जा रही थीं। उन्होंने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘मेरे पास केवल 50,000 रुपए थे। मेरी कार में मेरे संयोजक एवं चालक थे। मेरे संयोजक के पास 49,000 रुपए थे और चालक के पास 13,000 रुपए थे।’’ चुनाव आयोग को अभी इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। 

Web Title: lok sabha election 2019 Rs 1.30 lakh recovered from Ghatal BJP candidate's car, Bharati Ghosh denies money was for distribution among voters.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal. Know more about Ghatal Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal/ghatal/