Lok Sabha Election 2019 Results: बीजेपी बड़ी जीत की ओर, सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी बधाई

By स्वाति सिंह | Published: May 23, 2019 11:36 AM2019-05-23T11:36:43+5:302019-05-23T11:44:18+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना के शुरुआती रुझान आने शुरू हो चुके हैं। एनडीए इन रुझानों में बढ़त लेती नजर आ रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ो के अनुसार बीजेपी 295 सीट पर आगे चल रही है।

Lok Sabha Election 2019 Results: Sushma Swaraj tweeted congratulations on BJP's big win | Lok Sabha Election 2019 Results: बीजेपी बड़ी जीत की ओर, सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी बधाई

चुनाव आयोग के आंकड़ो के अनुसार बीजेपी 295 सीट पर आगे चल रही है।

Highlightsलोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी बड़े बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है।चुनाव आयोग के आंकड़ो के अनुसार बीजेपी 295 सीट पर आगे चल रही है। कांग्रेस 51 सीट पर आगे

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए को लेती नजर आ रही है। इन रुझानों को देखते मौजूदा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट बधाई दी है। स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया है 'भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन। मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूँ।'

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में सुषमा स्वराज ने चुनाव नहीं लड़ा है।

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना के शुरुआती रुझान आने शुरू हो चुके हैं। एनडीए इन रुझानों में बढ़त लेती नजर आ रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ो के अनुसार बीजेपी 295 सीट पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 51 सीट पर आगे है।

शुरुआती रुझान के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड से आगे चल रहे हैं जबकि अमेठी से उनके लिए अच्छी खबर नहीं है। राहुल गांधीअमेठी से पीछे चल रहे हैं। अमेठी से राहुल का सामना स्मृति ईरानी से है। रायबरेली में सोनिया गांधी आगे हैं।

वहीं, वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं। नरेंद्र मोदी का सामना इस सीट पर कांग्रेस के अजय राय से है। गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह आगे चल रहे हैं। पंजाब के गुरदासपुर से सनी दोओल पीछे चल रहे हैं।
 

English summary :
The NDA seems to be taking the initial trends of the counting of the 2019 Lok Sabha elections. Looking at these trends, External Affairs Minister Sushma Swaraj has congratulated the tweet.


Web Title: Lok Sabha Election 2019 Results: Sushma Swaraj tweeted congratulations on BJP's big win