पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने दी नरेंद्र मोदी को बधाई, इजरायल के पीएम ने हिंदी में किया ट्वीट

By विनीत कुमार | Published: May 23, 2019 05:46 PM2019-05-23T17:46:22+5:302019-05-23T17:46:22+5:30

पीएम मोदी को दुनिया भर के कई और बड़े नेताओं ने भी जीत पर बधाई दी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है।

lok sabha election 2019 results pak pm imran khan and china president congratulates pm narendra modi | पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने दी नरेंद्र मोदी को बधाई, इजरायल के पीएम ने हिंदी में किया ट्वीट

इमरान खान (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के पीएम इमरान खान सहित दुनिया के कई नेताओं ने दी पीएम मोदी को बधाईइमरान खान ने ट्वीट कर दी बधाई, कहा- मोदी के साथ दक्षिण एशिया में शांति के लिए काम करने को लेकर आशावानचीन सहित इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी भेजी पीएम मोदी को बधाई

लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी की बड़ी जीत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। पाकिस्तान के पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि वह पीएम के साथ दक्षिण एशिया में शांति, विकास और समृद्धि के लिए काम करने को लेकर आशावान हैं। इमरान खान ने ट्वीट किया, 'मैं पीएम मोदी को बीजेपी और उसके सहयोगियों की जीत पर बधाई देता हूं। उनके साथ दक्षिण एशिया में शांति, विकास और समृद्धि के लिए काम करने को लेकर मैं आशावान हूं।'

पीएम मोदी को दुनिया भर के कई और बड़े नेताओं ने भी जीत पर बधाई दी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। इसके अलावा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना सहित जापान के पीएम शिंजो आबे ने भी पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। नेतन्याहू ने हिंदी में ट्वीट किया, 'मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी, आपकी प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इजरायल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे। बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त।' 

Web Title: lok sabha election 2019 results pak pm imran khan and china president congratulates pm narendra modi