बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर लालकृष्ण अडवाणी ने जताई खुशी, पीएम मोदी और अमित शाह को दी बधाई

By विनीत कुमार | Published: May 23, 2019 04:46 PM2019-05-23T16:46:29+5:302019-05-23T16:48:17+5:30

अडवाणी ने कहा, 'बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिए नरेंद्र भाई मोदी को हार्दिक बधाई। अमित भाई शाह और बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने भी इसे लेकर कड़ी मेहनत की ताकि बीजेपी का संदेश हर वोटर के पास पहुंच सके।'

lok sabha election 2019 results lk advani congratulate Narendra Modi and Amit Shah on bjp win | बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर लालकृष्ण अडवाणी ने जताई खुशी, पीएम मोदी और अमित शाह को दी बधाई

लालकृष्ण अडवाणी (फाइल फोटो)

Highlightsलालकृष्ण अडवाणी ने पीएम मोदी और अमित शाह को बीजेपी की जीत के लिए बधाई दीअडवाणी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी जीत का श्रेय दिया, सुषमा स्वराज ने भी दी बधाईराजस्थान में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत, हिमाचल में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की प्रचंड जीत पर लालकृष्ण अडवाणी ने खुशी जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी है। अडवाणी ने साथ ही बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। अडवाणी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का संदेश देश भर में पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की और इसका भी पार्टी की जीत में अहम योगदान है।

अडवाणी ने कहा, 'बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिए नरेंद्र भाई मोदी को हार्दिक बधाई। अमित भाई शाह और बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने भी इसे लेकर कड़ी मेहनत की ताकि बीजेपी का संदेश हर वोटर के पास पहुंच सके।' अडवाण ने साथ ही कहा, 'यह शानदार अहसास है कि भारत जैसे बड़े और विविधता वाले देश में चुनावी प्रक्रिया इतनी सफल रही। चुनावकर्मियों को मेरी बधाई। हमारे देश का भविष्य शानदार हो।'

दूसरी ओर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'पीए मोदी- भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत-बहुत अभिनंदन। मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूं।' 

वहीं, सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी का शानदार प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्यों की जीत और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति की पराजय है। उन्होंने कहा कि जो लोग यह सोचते थे कि जात-पात की राजनीति से वे विकास को पराजित कर देंगे, उन्हें यह समझना चाहिए कि यह नया युग है, मोदी युग है... यह विकास की राजनीति का युग है।

बता दें कि बीजेपी इस बार भी अपने दम पर बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। रुझानों के अनुसार बीजेपी अभी 300 सीटों पर आगे है। दिलचस्प बात ये है कि इसमें बीजेपी की राजस्थान में सभी 25 सीटों पर जीत भी शामिल है। साथ ही हिमाचल प्रदेश के सभी 4 लोकसभा सीट भी बीजेपी ने जीत लिये हैं।

Web Title: lok sabha election 2019 results lk advani congratulate Narendra Modi and Amit Shah on bjp win