लोकसभा चुनाव: राहुल गांधी अमेठी में स्मृति ईरानी से पीछे, वाराणसी में पीएम मोदी ने बनाई बढ़त

By विनीत कुमार | Published: May 23, 2019 09:06 AM2019-05-23T09:06:19+5:302019-05-23T09:06:19+5:30

बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं। इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह आगे हैं। वहीं, पंजाब में आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के मनीष तिवारी पीछे हैं।

lok sabha election 2019 results counting rahul gandhi pm modi amit shah updates | लोकसभा चुनाव: राहुल गांधी अमेठी में स्मृति ईरानी से पीछे, वाराणसी में पीएम मोदी ने बनाई बढ़त

राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsसुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना, शुरुआती रुझान में एनडीए को बढ़तबेगूसराय से कन्हैया कुमार पीछे, अमेठी में स्मृति ईरानी ने बनाई राहुल गांधी पर बढ़त

लोकसभा चुनाव-2019 की मतगणना के शुरुआती रुझान आने शुरू हो चुके हैं। एनडीए इन रुझानों में बढ़त लेती नजर आ रही है। शुरुआती रुझान के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड से आगे चल रहे हैं जबकि अमेठी से उनके लिए अच्छी खबर नहीं है। राहुल गांधीअमेठी से पीछे चल रहे हैं। अमेठी से राहुल का सामना स्मृति ईरानी से है।

वहीं, वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं। नरेंद्र मोदी का सामना इस सीट पर कांग्रेस के अजय राय से है। गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह 25000 वोटों से आगे चल रहे हैं। पंजाब के गुरदासपुर से सनी दोओल पीछे चल रहे हैं।

बिहार के बेगूसराय में गिरिराज आगे

वहीं, दूसरे सीटों की बात करें तो बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं। इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह आगे हैं। वहीं, पंजाब में आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के मनीष तिवारी पीछे हैं। राजस्थान में जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस की कृष्णा पुनिया से है। राजस्थान की सभी 25 सीटों के रुझान सामने आ गये हैं।

राजस्थान में बीजेपी 21 सीटों पर जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर और एक सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं। भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अभिजीत कुमार जाटव आगे चल रहे।

Web Title: lok sabha election 2019 results counting rahul gandhi pm modi amit shah updates