पूर्वोत्तर में अमित शाह से ज्यादा हेमंत विश्व शर्मा की अहमियत: राम माधव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 25, 2019 08:14 AM2019-03-25T08:14:32+5:302019-03-25T08:14:32+5:30

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की राज्य इकाई हेमंत विश्व शर्मा को लोकसभा चुनाव लड़वाने की मांग कर रही थी।

lok sabha election 2019: Ram Madhav said, Importance of Himant Biswas from Amit Shah in Northeast | पूर्वोत्तर में अमित शाह से ज्यादा हेमंत विश्व शर्मा की अहमियत: राम माधव

पूर्वोत्तर में अमित शाह से ज्यादा हेमंत विश्व शर्मा की अहमियत: राम माधव

भाजपा महासचिव राम माधव ने आज कहा कि असम के वित्त मंत्री हेमंत विश्व शर्मा की अहमियत पूर्वोत्तर में क्षेत्र से जुड़े मामलों में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से ज्यादा है. माधव ने यह पूछे जाने पर यह बात कही कि 25 सीटों का जिम्मेदार होने के बावजूद शर्मा चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते जबकि अमित शाह भाजपा अध्यक्ष होने के बाद भी गांधी नगर से चुनाव लड़ रहे हैं.

राम माधव ने यहा एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, इसका मतलब यह है कि शायद हेमंत विश्व शर्मा पर अमित से ज्यादा बोझ है, क्योंकि उन्हें यहां 5-6 सरकारें संभालनी हैं. उन्हें पूर्वोत्तर में पूरे चुनाव का अभियान संभालना है.

दरअसल, भाजपा की राज्य इकाई हेमंत विश्व शर्मा को लोकसभा चुनाव लड़वाने की मांग कर रही थी, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए ट्वीट किया था कि शर्मा को राज्य के विकास और पूर्वोत्तर में पार्टी के आधार को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है.

Web Title: lok sabha election 2019: Ram Madhav said, Importance of Himant Biswas from Amit Shah in Northeast