राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमने कभी 15 लाख का वादा नहीं किया, फिर करेंगे बहुमत के साथ वापसी'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 9, 2019 03:17 PM2019-04-09T15:17:21+5:302019-04-09T16:10:01+5:30

राजनाथ सिंह ने भरोसा जताया कि इस बार भी बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने वाली है।

lok sabha election 2019 rajnath singh claims never said 15 lakh will come to peoples account | राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमने कभी 15 लाख का वादा नहीं किया, फिर करेंगे बहुमत के साथ वापसी'

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsराजनाथ सिंह ने कहा- हमने 15 लाख की नहीं, काले धन पर एक्शन की बात कही थीबीजेपी घोषणा पत्र को लेकर राहुल गांधी के आरोप का भी राजनाथ ने दिया जवाब आयकर विभाग की छापेमारी या कार्रवाई के पीछे सरकार की कोई राजनीतिक मंशा नहीं: राजनाथ

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बीजेपी ने कभी भी लोकसभा चुनाव-2014 के प्रचार के दौरान ऐसा वादा नहीं किया कि लोगों को खाते में 15 लाख रुपये भेजे जाएंगे। साथ ही राजनाथ ने राहुल गांधी के उन आरोपों को भी दरकिनार किया कि बीजेपी के घोषणा पत्र में केवल एक शख्स की बात मानी गई है।

राजनाथ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से इंटरव्यू में कहा, 'कभी नहीं कहा गया कि 15 लाख रुपये आयेंगे। ऐसा कभी नहीं कहा गया। हमने कहा था कि हम काले धन के खिलाफ कदम उठाएंगे। काले धन के खिलाफ एक्शन लिया गया। यह हमारी सरकार थी जिसने काले धन पर एसआईटी बनाई।'

घोषणा पत्र पर राहुल के आरोप का जवाब

राजनाथ ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, 'मैं मानता हूं कि जब संकल्प पत्र की बात हुई थी, तो भारत या इसके इतिहास में कभी भी लोगों की ऐसी भागीदारी नहीं देखी गई। राहुल जो भी कह रहे हैं वह आधारहीन है और वह ऐसी बातें कहते रहते हैं। इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।'

बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस का घोषणापत्र लोगों की चर्चा से तैयार किया गया जबकि बीजेपी के घोषणा पत्र में केवल एक शख्स की बात है। राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी का घोषणा पत्र बंद कमरे में तैयार किया गया।

गडकरी बनेंगे अगले पीएम?

राजनाथ सिंह ने भरोसा जताया कि इस बार भी बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने वाली है। इस सवाल पर कि क्या बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में नितिन गडकरी प्रधानमंत्री बनाये जा सकते हैं, राजनाथ ने कहा- 'ये काल्पनिक सवाल है और ख्याली पुलाव से ज्यादा कुछ नहीं है।'

साथ ही राजनाथ सिंह ने इस बात से भी इनकार किया कि हाल के आयकर विभाग के छापों में राजनीतिक मंशा छुपी है। राजनाथ ने कहा, 'जो विभाग छापेमारी कर रहे हैं, वे स्वतंत्र हैं। उन पर आचार संहिता लागू नहीं होती है। वे बस अपनी जानकारी के आधार पर कार्रवाई कर रही हैं। हम उन्हें कैसे रोक सकते हैं।'

English summary :
Lok Sabha Elections 2019: Union Home Minister Rajnath Singh has said that BJP has never made such promise during the Lok Sabha Election 2014 campaign that people account will be credited with Rs.15 lakhs. Rajnath Singh also refused Rahul Gandhi's allegations that only one person view has been considered in the BJP manifesto 'Sankalp Patra'.


Web Title: lok sabha election 2019 rajnath singh claims never said 15 lakh will come to peoples account