लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी की आज मुंबई में रैली, राहुल गांधी संगमनेर में जनसभा को करेंगे संबोधित

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 26, 2019 07:50 AM2019-04-26T07:50:17+5:302019-04-26T07:50:17+5:30

राहुल गांधी राहुल महाराष्ट्र में अब तक नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, नांदेड़ में रैलियां कर चुके हैं, जबकि उन्होंने पुणे में छात्रों के साथ संवाद सत्र में भाग लिया था.

lok sabha election 2019 pm narendra modi in mumbai bandra kurla rahul gandhi in sangamner | लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी की आज मुंबई में रैली, राहुल गांधी संगमनेर में जनसभा को करेंगे संबोधित

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए प्रचार खत्म होने से तीन दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को महाराष्ट्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मोदी शुक्रवार की शाम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में रैली को संबोधित करेंगे, जबकि राहुल गांधी भी लगभग इसी समय अहमदनगर जिले में शिरडी लोकसभा सीट के तहत संगमनेर में रैली को संबोधित करेंगे.

राहुल महाराष्ट्र में अब तक नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, नांदेड़ में रैलियां कर चुके हैं, जबकि उन्होंने पुणे में छात्रों के साथ संवाद सत्र में भाग लिया था. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रचार में अब तक महाराष्ट्र और मुंबई को नजरअंदाज किया है. पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख मिलिंद देवड़ा ने कहा, ''यह सच नहीं है.

महाराष्ट्र में कांग्रेस का अच्छा दखल है और कांग्रेस के कुछ सबसे ज्यादा प्रभावशाली नेता प्रचार के लिए राज्य में आए हैं.'' दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवड़ा ने कहा कि नेतृत्व के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं. जरूरत पड़ने पर निर्देश प्राप्त हो रहे हैं.

राज्य के बारे में राहुल गांधी की समझ बहुत अच्छी है. इससे हमें बहुत मदद मिलती है. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'मुंबई में जनसभा की योजना नहीं है. गांधी ने चुनाव तारीखों की घोषणा होने से पहले मार्च में मुंबई में एक रैली को संबोधित किया था.' राकांपा प्रमुख शरद पवार ने दक्षिण मुंबई में मिलिंद देवड़ा और उत्तर पूर्व मुंबई में संजय दिना पाटिल के लिए प्रचार किया था. केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे, कांग्रेस उम्मीदवार देवड़ा और उर्मिला मातोंडकर सहित कुल 323 उम्मीदवार 29 अप्रैल को महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान में चुनावी मैदान में हैं.

Web Title: lok sabha election 2019 pm narendra modi in mumbai bandra kurla rahul gandhi in sangamner