भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा, पीएम की दिल्ली रैली, विपक्ष के ताबूत में आखिरी कील होगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2019 06:09 PM2019-05-07T18:09:15+5:302019-05-07T18:09:15+5:30

पार्टी ने रामलीला मैदान को उसके राजनीतिक महत्व को देखते हुए प्रधानमंत्री की बुधवार की रैली के लिए चुना और यह सभा दिल्ली की सबसे बड़ी सार्वजनिक सभा होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सड़क किनारे बड़ी-बड़ी डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएंगी।

lok sabha election 2019 PM Modi's Delhi Rally Will Be Last Nail In Opposition's Coffin: Vijay Goel. | भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा, पीएम की दिल्ली रैली, विपक्ष के ताबूत में आखिरी कील होगी

प्रदेश के नेता दावा कर रहे हैं कि यह यादगार रैली होगी, जिसमें दो से ढाई लाख लोग जुटेंगे।

Highlightsरैली के लिए नोएडा, गाजियाबाद तथा फरीदाबाद से लोगों को लाने के लिए व्यवस्था की गई है। पार्टी ने पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, पेयजल और रास्ते के मानचित्र सुनिश्चित किए हैं।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता विजय गोयल ने मंगलवार को कहा कि ऐतिहासिक रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली दिल्ली आप तथा कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को उम्मीद है कि इस रैली में मुस्लिम महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

 उन्होंने कहा कि पार्टी ने रामलीला मैदान को उसके राजनीतिक महत्व को देखते हुए प्रधानमंत्री की बुधवार की रैली के लिए चुना और यह सभा दिल्ली की सबसे बड़ी सार्वजनिक सभा होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सड़क किनारे बड़ी-बड़ी डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएंगी और रैली के लिए नोएडा, गाजियाबाद तथा फरीदाबाद से लोगों को लाने के लिए व्यवस्था की गई है।



पार्टी ने पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, पेयजल और रास्ते के मानचित्र सुनिश्चित किए हैं। गोयल ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि इस रैली के बाद, कांग्रेस और आप उम्मीदवारों के लिए अपनी जमानतें बचाना कठिन हो जाएगा।यह दिल्ली में विपक्ष के ताबूत में आखिरी कील होगी।’’ 

दिल्ली के हर कोने से लोग रामलीला मैदान पहुंच सकें, इसके लिए 5 हजार से ज्यादा बसों की बुकिंग की गई है। इसके अलावा लोग मेट्रो और निजी वाहनों से भी आएंगे। चांदनी चौक, दरियागंज, पहाड़गंज जैसे आसपास के इलाकों से लोग छोटी-छोटी टोलियां बनाकर रामलीला मैदान पहुंचेंगे।

हालांकि, प्रदेश के नेता दावा कर रहे हैं कि यह यादगार रैली होगी, जिसमें दो से ढाई लाख लोग जुटेंगे, मगर रामलीला मैदान में कपैसिटी 70 से 80 हजार लोगों की है। ऐसे में ढाई लाख लोग कहां इकट्ठा होंगे, यह देखने वाली बात रहेगी। 

Web Title: lok sabha election 2019 PM Modi's Delhi Rally Will Be Last Nail In Opposition's Coffin: Vijay Goel.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.