BJP की प्रचंड जीत के बाद लॉन्च हुई 'मोदी सीताफल कुल्फी', 50% डिस्काउंट के बाद बनी चर्चा का विषय

By रामदीप मिश्रा | Published: May 29, 2019 01:10 PM2019-05-29T13:10:23+5:302019-05-29T13:12:03+5:30

आइसक्रीम पार्लर के मालिक विवेक अजमेरा का कहना है कि 'मोदी सीताफल कुल्फी' शहर में बहुत अच्छी बिक रही है। लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने के लिए हम इसे 50 प्रतिशत की छूट पर बेच रहे हैं।

Lok Sabha election 2019: Modi Sitafal Kulfi launched in Surat gujrat | BJP की प्रचंड जीत के बाद लॉन्च हुई 'मोदी सीताफल कुल्फी', 50% डिस्काउंट के बाद बनी चर्चा का विषय

Photo: ANI

Highlightsबीजेपी की शानदार जीत का जश्न सूरत स्थित एक आइसक्रीम पार्लर में मनाया जा रहा है।पार्लर मालिक ने 'मोदी सीताफल कुल्फी' बेचना शुरू किया है।पार्लर मालिक का कहना है कि कर्मचारियों को 200 कुल्फी पर मोदी का चेहरा बनाने में 24 घंटे लग जाते हैं।

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचंड विजय के बाद गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थक एक अलग अंदाज में जीत का जश्न मना रहा है। दरअसल, उसने बीजेपी की शानदार जीत का जश्न सूरत स्थित एक आइसक्रीम पार्लर में मनाया जा रहा है, जहां पार्लर मालिक ने 'मोदी सीताफल कुल्फी' बेचना शुरू किया है। इस कुल्फी की चर्चा पूरे शहर में है। कुल्फी की खासियत है कि उसमें नरेंद्र मोदी का चेहरा उकेरा गया है।  

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आइसक्रीम पार्लर के मालिक विवेक अजमेरा का कहना है कि 'मोदी सीताफल कुल्फी' शहर में बहुत अच्छी बिक रही है। लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने के लिए हम इसे 50 प्रतिशत की छूट पर बेच रहे हैं। कुल्फी में प्रयोग की जाने वाली सामग्री 100 प्रतिशत नेचुरल है और इसमें कोई आर्टीफिशयल तत्व नहीं है।

पार्लर मालिक का कहना है कि कर्मचारियों को 200 कुल्फी पर मोदी का चेहरा बनाने में 24 घंटे लग जाते हैं। यह विशेष कुल्फी केवल 30 मई तक पार्लर में उपलब्ध रहने वाली है। जब मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले लेंगे उसके बाद इसे बेचना बंद कर दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार जीत हासिल की है। उसने अपने विरोधियों को करारी हार का सामना करवाया है। पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में 303 सीटें हासिल हुई हैं, जबिक उसके गठबंधन ने 353 सीटें जीती हैं। 

30 मई को लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ

पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ-ग्रहण करेंगे। यह शाम 7 बजे भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिलवाया जाएगा, जिसमें बिम्सटेक के नेता भी शामिल होंगे। बिमस्टेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) में बांग्लादेश, भारत, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल शामिल हैं। वहीं, इस बार पाक के पीएम को न्योता नहीं भेजा गया है।

Web Title: Lok Sabha election 2019: Modi Sitafal Kulfi launched in Surat gujrat