लोकसभा चुनाव 2019: बायोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ मामले में चुनाव आयोग की समिति गुरुवार को सौंपेगी सिफारिश

By भाषा | Published: April 17, 2019 06:08 PM2019-04-17T18:08:27+5:302019-04-17T18:08:27+5:30

Lok Sabha Election 2019: In the biopic 'PM Narendra Modi' case, the election commission will submit its report on Thursday | लोकसभा चुनाव 2019: बायोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ मामले में चुनाव आयोग की समिति गुरुवार को सौंपेगी सिफारिश

लोकसभा चुनाव 2019: बायोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ मामले में चुनाव आयोग की समिति गुरुवार को सौंपेगी सिफारिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बायोपिक फिल्म का प्रदर्शन रोकने के मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर चुनाव आयोग की समिति बृहस्पतिवार को विचार कर अपनी सिफारिश आयोग को देगी। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बायोपिक मामले में 16 अप्रैल को वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय समिति गठित की गयी है। यह समित बायोपिक देखकर सिफारिश करेगी कि चुनाव के दौरान इसके प्रदर्शन को मंजूरी दी जा सकती है या नहीं।

इस मामले में आयोग के आदेश के अनुसार आचार संहिता और विधि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी वाली समिति को बायोपिक निर्माता सहित अन्य पक्षकारों के साथ फिल्म को देखकर 18 अप्रैल तक अपनी सिफारिश देने को कहा है। समिति में उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना, चंद्रभूषण कुमार, आयोग के वरिष्ठ प्रमुख सचिव के एफ विल्फ्रेड, महानिदेशक धीरेन्द्र ओझा और दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकार रणबीर सिंह सदस्य हैं। समझा जाता है कि आयोग में बुधवार को समिति के समक्ष फिल्म की स्क्रीनिंग की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को आयोग को बायोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ को देख कर इसकी रिलीज को प्रतिबंधित करने या मंजूरी देने के बारे में फैसला करने को कहा था।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने चुनाव आयोग को एक सीलबंद लिफाफे में न्यायालय को अपना फैसला सौंपने का निर्देश दिया था और यह भी कहा था कि वह 22 अप्रैल को इस मामले में अग्रिम सुनवाई करेगा। फिल्म की रिलीज पर चुनाव आयोग के प्रतिबंध को चुनौती देने वाले फिल्म निर्माताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि चुनाव आयोग ने महज ‘‘प्रोमो’’ देख कर इसे प्रतिबंधित कर दिया और पूरी फिल्म नहीं देखी।

गौरतलब है कि गत सप्ताह बुधवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान बायोपिक की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि कोई ऐसी फिल्म जो किसी राजनीतिक या व्यक्तिगत उद्देश्यों में मदद करती है, उसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए। कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव से जुड़े सभी पक्षकारों के साथ भेदभाव रहित रवैया अपनाने (‘लेवल प्लेइंग फील्ड’) की दलील देते हुये कहा था कि कि कोई भी बायोपिक उन इलाकों में नहीं दिखाई जाए, जहां चुनाव आचार संहिता लागू है। मोदी की बायोपिक में अभिनेता विवेक ओबरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसका निर्देशन उमंग कुमार ने किया है। 

Web Title: Lok Sabha Election 2019: In the biopic 'PM Narendra Modi' case, the election commission will submit its report on Thursday