लोकसभा चुनाव 2019: तेजस्वी यादव के राह में रोड़े अटकाएंगे बागी तेजप्रताप, 3 सीटों पर RJD को हराने में जुटे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 4, 2019 07:55 AM2019-05-04T07:55:10+5:302019-05-04T10:52:48+5:30

तेजप्रताप यादव ने लालू-राबड़ी मोर्चा पार्टी से बिहार की चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। हालांकि शिवहर सीट पर लालू-राबड़ी मोर्चा के उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया। वहीं, सारण और जहानाबाद और हाजीपुर सीट से मोर्चा के उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।

lok sabha election 2019 I am the second Lalu Yadav in Bihar, says son Tej Pratap | लोकसभा चुनाव 2019: तेजस्वी यादव के राह में रोड़े अटकाएंगे बागी तेजप्रताप, 3 सीटों पर RJD को हराने में जुटे

तेजप्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं।

Highlightsतेजप्रताप यादव ने अपने ससुर और आरजेडी उम्मीदवार चंद्रिका राय को कहा बहुरूपियातेजप्रताप यादव ने खुद को बिहार का दूसरा लालू प्रसाद यादव बताय है।

बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव लगातार अपनी पार्टी से बगावत कर रहे हैं। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें है जिसमें आरजेडी 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। लालू अभी जेल में हैं और बिहार में चुनाव प्रचार की कमान उनके छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथों में है।

लालू-राबड़ी मोर्चा बनाकर उतारे उम्मीदवार

तेजप्रताप यादव ने लालू-राबड़ी मोर्चा पार्टी से बिहार की चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। हालांकि शिवहर सीट पर लालू-राबड़ी मोर्चा के उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया। वहीं, सारण और जहानाबाद और हाजीपुर सीट से मोर्चा के उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।

ससुर चंद्रिका राय को बताया बहुरूपिया

तेजप्रताप ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट में अपने ससुर चंद्रिका राय को बहुरूपिया बताया है। इसके साथ ही उन्होंन जनता से सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी को वोट न देने की अपील भी की है। 

तेजप्रताप ने लिखा, "सारण की महान जनता से मेरा हाथ जोड़कर अपील है कि राजद प्रत्याशी को वोट न दें। यह सीट मेरे पिता आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी की रही है। इस परम्परागत सीट से कोई बाहरी व्यक्ति जो मेरे परिवार का सदस्य नहीं है, इस बहुरूपिया को अपना कीमती वोट न दें। यह सारण की महान जनता को ठगने का काम कर रहा है। यह व्यक्ति गिरगिट की तरह रंग बदलता है। अतः आपसे पुनः पुरजोर आग्रह करता हूँ कि अपना मूल्यवान वोट इस नौटंकीबाज एवं झूठे प्रत्याशी को न दें।"

आरजेडी उम्मीदवार को कहा तिलकुट चोर

तेज प्रताप यादव ने जहानाबाद सीट से अपने प्रत्याशी चंद्र प्रकाश के लिए चुनावी सभा में आरजेडी प्रत्याशी सुरेंद्र यादव पर हमला किया। जहानाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी सुरेंद्र यादव पर निशाना साधा।  उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव तिलकुट चुराते हैं, वह जहानाबाद का विकास क्या करेंगे? 

लालू के विरासत पर दावा

जहानाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने खुद को बिहार का दूसरा लालू प्रसाद यादव बताया है। पटना के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर कहते हैं, यह तेजप्रताप का बड़बोलापन है। तेजप्रताप के राजनीतिक बयानों का असर जनता पर नहीं पड़ने वाला है।

सुरेंद्र आगे कहते हैं, भले ही लालू यादव ने आधिकारिक रुप से तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी नहीं घोषित किया है लेकिन पार्टी का सारा काम तेजस्वी ही देख रहे हैं। जनता भी समझ रही है कि आरजेडी की कमान अब तेजस्वी के हाथों में है। अगर तेजप्रताप अलग राह अपनाते रहेंगे तो उनकी भी स्थिति तमिलनाडु में एमके अलागिरी की तरह हो सकती है। 

English summary :
Lok Sabha Election 2019: In Bihar, RJD supremo Lalu Prasad Yadav's eldest son and former minister, Tej Pratap Yadav, is constantly revolting against his own party. There are 40 Lok Sabha seats in Bihar in which RJD is contesting on 19 parliamentary seats. Lalu Prasad Yadav is still in jail and the command of campaigning in Bihar for Lok Sabha Chunav is in the hands of his younger son and former deputy chief minister Tejashwi Yadav.


Web Title: lok sabha election 2019 I am the second Lalu Yadav in Bihar, says son Tej Pratap