अरविन्द केजरीवाल का ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी करेगी दिल्ली कांग्रेस, दिल्ली सरकार की गिनाएगी नाकामियां

By भाषा | Published: May 6, 2019 11:38 PM2019-05-06T23:38:32+5:302019-05-06T23:40:14+5:30

दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन के सिलसिले में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच बातचीत कुछ दिनों पहले तक चल रही थी, लेकिन यह बातचीत बेनतीजा रही। कांग्रेस ने दिल्ली में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों की बढ़ोतरी के मुद्दे पर भी भाजपा और ‘आप’ को निशाना बनाया।

Lok sabha election 2019: delhi congress will issue a report card of kejriwal government | अरविन्द केजरीवाल का ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी करेगी दिल्ली कांग्रेस, दिल्ली सरकार की गिनाएगी नाकामियां

अरविन्द केजरीवाल का ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी करेगी दिल्ली कांग्रेस, दिल्ली सरकार की गिनाएगी नाकामियां

Highlightsअली सेना’ के प्रमुख एम ए चांद और ‘आप’ के नेता राकेश रमण झा एवं मोहम्मद सोहैब सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी की दिल्ली इकाई ने कहा कि वह मंगलवार को ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी करेगी।

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह सभी विभागों में दिल्ली सरकार की नाकामियां गिनाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी करेगी। पार्टी की दिल्ली इकाई ने कहा कि वह मंगलवार को ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी करेगी।

दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन के सिलसिले में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच बातचीत कुछ दिनों पहले तक चल रही थी, लेकिन यह बातचीत बेनतीजा रही। कांग्रेस ने दिल्ली में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों की बढ़ोतरी के मुद्दे पर भी भाजपा और ‘आप’ को निशाना बनाया।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल और डीजल सस्ते थे, क्योंकि वैट की दरें कम थीं। इस बीच, दक्षिण दिल्ली नगर निगम के दक्षिणी क्षेत्र की पूर्व उपाध्यक्ष अनिता त्यागी, स्थानीय स्तर की पार्टी ‘अली सेना’ के प्रमुख एम ए चांद और ‘आप’ के नेता राकेश रमण झा एवं मोहम्मद सोहैब सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। 

Web Title: Lok sabha election 2019: delhi congress will issue a report card of kejriwal government