लोकसभा चुनाव 2019: सीएम भूपेश बघेल का दावा, यूपी में बीजेपी का होगा सफाया, बताई ये वजह

By भाषा | Published: May 1, 2019 07:43 PM2019-05-01T19:43:12+5:302019-05-01T19:43:12+5:30

lok sabha election 2019: CM bhupesh baghel claim BJP will be eliminated in UP | लोकसभा चुनाव 2019: सीएम भूपेश बघेल का दावा, यूपी में बीजेपी का होगा सफाया, बताई ये वजह

lok sabha election 2019: CM bhupesh baghel claim BJP will be eliminated in UP

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि योगी चुनाव में जहाँ जहाँ गए, वहाँ की सरकार चली गयी और अब उत्तर प्रदेश में भाजपा का सफाया होने जा रहा है। बघेल ने दावा किया, ''योगी चुनाव में जहाँ जहाँ गए, वहाँ की सरकार चली गयी और अब उत्तर प्रदेश में भाजपा का सफाया होने जा रहा है।''

उन्होंने कहा कि भाजपा से सवाल पूछो तो धर्मद्रोही और अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से सवाल पूछा जाए तो राष्ट्रद्रोही करार दिया जाता है। वह यहां सरायखास में कांग्रेस-अपना दल गठबंघन की प्रत्याशी कृष्णा पटेल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे।

बघेल ने कहा कि मोदी ने 2014 के चुनाव में जनता से बहुत कुछ वादा किया था लेकिन सरकार बनते ही सबके हाथों में झाड़ू पकड़ा कर विदेश यात्रा पर चले गए और जब नौजवान रोजगार की माँग करने लगा तो उसे पकोड़े तलने को कहने लगे। उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद जनता भाजपा वालों से पकोड़ा तलवायेगी। बघेल ने आरोप लगाया कि नोटबन्दी में चार से पांच लाख करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है। काँग्रेस सरकार बनने पर इसकी जांच होगी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठे वादे नहीं करती है।

वह जो कहती है, करके दिखाती है। छतीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए। उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के साथ साथ बिजली का बिल भी 'हाफ' कर दिया। बघेल ने बताया कि छतीसगढ़ में गरीबों को 35 किलोग्राम चावल हर महीने दिया जा रहा है और 15 हजार शिक्षकों की भर्तियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनते खाली पड़े 24 लाख पद भरे जाएंगे। 

Web Title: lok sabha election 2019: CM bhupesh baghel claim BJP will be eliminated in UP