लोकसभा चुनाव: इस बीएसपी समर्थक ने बीजेपी को गलती से दिया वोट, फिर काट ली अपनी उंगली

By विनीत कुमार | Published: April 19, 2019 08:57 AM2019-04-19T08:57:43+5:302019-04-19T08:57:43+5:30

पवन एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार योगेश शर्मा को अपना वोट देना चाहते थे लेकिन गलती से बीजेपी के भोला सिंह को वोट दे बैठे।

lok sabha election 2019 bsp supporter chops his finger after given vote to bjp by mistake | लोकसभा चुनाव: इस बीएसपी समर्थक ने बीजेपी को गलती से दिया वोट, फिर काट ली अपनी उंगली

बीएसपी समर्थक ने काटी अपनी उंगली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए जारी वोटिंग के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एक समर्थक ने इसलिए अपनी उंगली काट दी क्योंकि मतदान के दौरान उसने गलती से बीजेपी का बटन दबा दिया था। यह मामला गुरुवार को हुए दूसरे चरण के मतदान के दौरान का है। अपनी उंगली काटने वाले इस शख्स का नाम पवन कुमार है।

पवन 25 साल के दलित युवक हैं और वह बीएसपी को वोट देना चाहते थे। हालांकि, उनसे गलती से बीजेपी का बटन दब गया। इसके बाद पवन बेहद निराश हुए और अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सके। पवन कुमार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शांतिपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अब्दुल्लापुर हुलासपुर गांव के रहने वाले हैं। 

पवन इस क्षेत्र से एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार योगेश शर्मा को अपना वोट देना चाहते थे लेकिन गलती से बीजेपी के भोला सिंह को वोट दे बैठे। पवन कुमार और उनके भाई के अनुसार दोनों गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अपना मत देने गांव में ही एक पोलिंग बूथ पर गये थे। 

घटना के बाद कुमार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और फिर थोड़ी देर बाद उन्हें डिस्चार्च भी कर दिया गया। पवन ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला है। 


Web Title: lok sabha election 2019 bsp supporter chops his finger after given vote to bjp by mistake