लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में लगाया जीत का 'चौका', अनुराग ठाकुर हमीरपुर से विजयी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2019 12:47 PM2019-05-23T12:47:20+5:302019-05-23T12:47:20+5:30

हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर जीत हासिल करने में सफल रहे। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को हराया।

lok sabha election 2019 bjp wins all four seats anurag thakur beat Ram Lal Thakur | लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में लगाया जीत का 'चौका', अनुराग ठाकुर हमीरपुर से विजयी

अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में सभी 4 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमायाहिमाचल प्रदेश में हमीरपुर, कांगड़ा सहित मंडी और शिमला सीट पर बीजेपी की जीत

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत का परचम फहराया है। बीजेपी ने राज्य की शिमला, हमीरपुर सहित मंडी और कांगड़ा में जीत हासिल की है। मंडी से बीजेपी के उम्मीदवार रामस्वरूप ने कांग्रेस के आश्रय शर्मा को मात दी। वहीं, कांगड़ा में किशन कुमार ने कांग्रेस के पवन काजल को हराया।

शिमला से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के धनी राम शांडिल को हराया। वहीं, हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर जीत हासिल करने में सफल रहे। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को हराया। बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के आ रहे नतीजों के अनुसार देश भर में एक बार फिर मोदी लहर दिखाई दे रही है। राजस्थान में भी बीजेपी ने 10 सीटों पर कब्जा जमा लिया है।

English summary :
Bharatiya Janata Party (BJP) has won over all four Lok Sabha seats in Himachal Pradesh. BJP has won the state's Shimla, Hamirpur including Mandi and Kangra.


Web Title: lok sabha election 2019 bjp wins all four seats anurag thakur beat Ram Lal Thakur