लोकसभा चुनाव 2019: 'जूता कांड' से चर्चा में आये सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट कटा, प्रवीण निषाद होंगे संत कबीर नगर से उम्मीदवार

By विकास कुमार | Published: April 15, 2019 03:58 PM2019-04-15T15:58:32+5:302019-04-15T16:19:59+5:30

हाल ही में शरद त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश बघेल के बीच एक मीटिंग में जमकर मारपीट और गालीगलौच हुई थी. संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद को टिकट मिला है.

LOK SABHA ELECTION 2019: BJP replace sharad tripathi with pravin nishad in sant kabir nagar | लोकसभा चुनाव 2019: 'जूता कांड' से चर्चा में आये सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट कटा, प्रवीण निषाद होंगे संत कबीर नगर से उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2019: 'जूता कांड' से चर्चा में आये सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट कटा, प्रवीण निषाद होंगे संत कबीर नगर से उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. हाल ही में जूता कांड से चर्चा में आये सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है. उनकी सीट से प्रवीण निषाद को टिकट मिला है. वहीं पार्टी ने गोरखपुर से रवि किशन को टिकट दिया है. 

प्रवीण निषाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था. 

हाल ही में शरद त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश बघेल के बीच एक मीटिंग में जमकर मारपीट और गालीगलौच हुई थी. जिसमें सांसद शरद त्रिपाठी ने विधायक राकेश बघेल को जूतों से पीट दिया था. इसके बाद यूपी बीजेपी के प्रभारी महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने दोनों को तलब किया था. 

इस घटना के बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि शरद त्रिपाठी का टिकट इस बार कट सकता है. 



 

गोरखपुर से रवि किशन को टिकट मिला है. गोरखपुर से फिलहाल प्रवीण निषाद सांसद हैं. 

निषाद पार्टी के साथ गठबंधन को बीजेपी के लिए एक सफलता के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि पूर्वांचल की 25 सीटों पर इस पार्टी का वोटबैंक मौजूद है.

मल्लाह, केवट और बिंद जातियों के बीच पार्टी का मजबूत जनाधार है. गोरखपुर सीट पर निषाद वोटरों की संख्या 3.5 लाख है.

Web Title: LOK SABHA ELECTION 2019: BJP replace sharad tripathi with pravin nishad in sant kabir nagar