शाह ने कहा, मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है, 300 सीट पार करेगी

By भाषा | Published: May 15, 2019 03:26 PM2019-05-15T15:26:38+5:302019-05-15T15:26:38+5:30

शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि भाजपा पांचवें और छठे चरण के मतदान के बाद बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है। सातवें चरण के बाद पार्टी 300 सीटों के पार होने वाली है।’’ सातवें चरण के लिए मतदान 19 मई को होना है।

lok sabha election 2019 BJP has crossed majority mark after sixth phase of polls: Amit shah. | शाह ने कहा, मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है, 300 सीट पार करेगी

उन्होंने विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक पर यह कहते हुए चुटकी ली कि यह बैठक विपक्ष का नेता चुनने के लिए होगी।

Highlightsशाह ने विपक्षी नेताओं की प्रस्तावित बैठक तथा टीआरएस जैसी पार्टियों के संघीय मोर्चा बनाने के कदम का मखौल उड़ाते हुए कहा कि इस प्रकार की बैठकों से भाजपा पर असर नहीं पड़ता।वे विपक्ष का नेता चुनने के लिए मुलाकात करने वाले होंगे। साथ ही कहा कि इस बार के परिणामों में भी किसी पार्टी को इतनी संख्या में सीटें नहीं मिलेंगी कि वह विपक्ष का नेता चुन सके।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बाद बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक पर यह कहते हुए चुटकी ली कि यह बैठक विपक्ष का नेता चुनने के लिए होगी।

शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि भाजपा पांचवें और छठे चरण के मतदान के बाद बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है। सातवें चरण के बाद पार्टी 300 सीटों के पार होने वाली है।’’ सातवें चरण के लिए मतदान 19 मई को होना है।



 

किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 272 सीटें चाहिए। शाह ने विपक्षी नेताओं की प्रस्तावित बैठक तथा टीआरएस जैसी पार्टियों के संघीय मोर्चा बनाने के कदम का मखौल उड़ाते हुए कहा कि इस प्रकार की बैठकों से भाजपा पर असर नहीं पड़ता। उसकी सीटें घटने नहीं जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि वे विपक्ष का नेता चुनने के लिए मुलाकात करने वाले होंगे। साथ ही कहा कि इस बार के परिणामों में भी किसी पार्टी को इतनी संख्या में सीटें नहीं मिलेंगी कि वह विपक्ष का नेता चुन सके। 



 

Web Title: lok sabha election 2019 BJP has crossed majority mark after sixth phase of polls: Amit shah.