लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019: भोपाल सीट पर बीजेपी में मचा घमासान, जानिए सुषमा स्वराज के बाद कौन लड़ेगा इस सीट से चुनाव

By राजेंद्र पाराशर | Updated: March 13, 2019 05:14 IST

भाजपा में नाराज वरिष्ठ नेताओं में शुमार बाबूलाल गौर ने एक बार फिर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला है. गौर ने टिकट की दावेदारी करते हुए यहां तक कह दिया कि मेरे कारण ही पार्टी को 75 साल का फार्मूला खत्म करना पड़ा.

Open in App

भारतीय जनता पार्टी में भोपाल संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी को लेकर घमासान मच गया है. पार्टी के लिए यह पर एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ होती जा रही है. यहां पर केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और नरेन्द्र सिंह तोमर के नामों की चर्चा चलते ही स्थानीय को मौका देने की बात सामने आने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के बाद पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भी इस बात पर सहमत नहीं है कि भोपाल से किसी बाहरी को उम्मीदवार बनाया जाए.

भाजपा में नाराज वरिष्ठ नेताओं में शुमार बाबूलाल गौर ने एक बार फिर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला है. गौर ने टिकट की दावेदारी करते हुए यहां तक कह दिया कि मेरे कारण ही पार्टी को 75 साल का फार्मूला खत्म करना पड़ा. उन्होंने कहा कि अब तक वे वर्षों तक विधानसभा में जाते रहे, अब दिल्ली की ओर रुख करना है. गौर ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पार्टी को भोपाल संसदीय क्षेत्र में स्थानीय कार्यकर्ता को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए. हालांकि उन्होंने किसी बाहरी नेता का नाम नहीं लिया जो यहां से टिकट का दावेदार हो. उन्होंने कहा कि वे भी कार्यकर्ता की भांति दावेदारी कर रहे हैं, पार्टी मौका देगी और वे चुनाव लड़ेंगे.

गुप्ता पहुंचे गौर के निवास पर

राज्य के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भी आज बाबूलाल गौर के निवास पर पहुंचे और उनके मुलाकात की. वैसे गुप्ता को गौर का समर्थक माना जाता रहा है. यहां पहुंचकर दोनों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई इसका तो दोनों नेताओं ने उल्लेख नहीं किया, मगर गुप्ता इस बात पर सहमत नजर आए कि भोपाल में स्थानीय को ही मौका मिलना चाहिए. गुप्ता ने कहा कि अगर पार्टी ने उन्होंने मौका दिया तो वे जरुर मैदान में होंगे. यहां उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद से उमाशंकर गुप्ता भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सक्रियता बढ़ाए हुए हैं. वे भी यहां से दावेदार हैं.

आलोक और ध्रुवनारायण भी हैं सक्रिय

संगठन द्वारा कराए सर्वे में जब वर्तमान सांसद आलोक संजर को कमजोर प्रत्याशी के रुप में आंका गया तब से भाजपा के गढ़ रहे भोपाल में दावेदारों की संख्या में इजाफा हुआ है. गौर के बाद उमाशंकर गुप्ता तो खुलकर दावेदारी कर रहे हैं. वहीं भोपाल महापौर आलोक शर्मा और पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह भी वरिष्ठ नेताओं के सहारे दावेदारी कर रहे हैं. आलोक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थक माने जाते हैं. वहीं ध्रुवनारायण सिंह संगठन के वरिष्ठ नेताओं के सहारे सक्रियता बढ़ाए हुए हैं.

सुषमा और नरेन्द्र सिंह के नाम आए सामने

केन्द्रीयमंत्रीद्वय सुषमा स्वराज और नरेन्द्र सिंह तोमर भी भोपाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरना चाह रहे हैं. सुषमा स्वराज वर्तमान में विदिशा से सांसद हैं, वे पहले स्वास्थ्यगत कारणों से चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं, मगर राष्ट्रीय नेतृत्व उन्हें भोपाल से मैदान में उतारने की तैयारी कर रहा है.वहीं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर इस बार ग्वालियर सीट से चुनाव नहीं लड़कर सीट बदलना चाह रहे हैं. उन्होंने पहले अपनी पसंद भोपाल बताया था, हालांकि बाद में भोपाल के अलावा वे विदिशा से चुनाव लड़ने की इच्छा भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने व्यक्त कर चुके हैं. हालांकि शाह ने ग्वालियर प्रवास के दौरान तोमर से यह भी पूछा था कि वे ग्वालियर से मैदान में क्यों नहीं उतर सकते?

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)सुषमा स्वराज
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास