बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मदवारों की लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी। मेरठ से से हाजी मोहम्मद याकूब को टिकट दिया गया है। वहीं, अलीगढ़ से अजीत बालियान को उतारा गया है। जद—एस छोड़ कर बसपा में आये दानिश अली को अमरोहा से प्रत्याशी बनाया गया है। अली जनता दल—सेक्यूलर में महासचिव थे । वह पिछले हफ्ते ही बसपा में शामिल हुए हैं।
इसके अलावा सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, फतेहपुर सीकरी और आंवला सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हुई है। बता दें कि पहले मायावती के नगीना से चुनाव लड़ने की अटकलें थी लेकिन बाद में बसपा सुप्रीमो ने खुद चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की। यूपी में एसपी, बीएसपी और आरएलडी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। बीएसपी 38 , एसपी 37 और रालोद 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।