बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और फिल्म एक्टर सनी देओल के बीच बीते शाम पुणे एयरपोर्ट पर मीटिंग हुई है. यह मिनट 5 मिनट तक चली लेकिन इससे अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है.
सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा भी तेज हो गई है.
सनी देओल धर्मेंद्र के बेटे हैं. हेमा मालिनी भी मथुरा से सांसद हैं और इस चुनाव में भी मथुरा से ही उम्मीदवार हैं. सनी देओल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है जिनमें बॉर्डर भी शामिल है.
देशभक्ति के ऊपर बनी इस फिल्म के कारण देओल की छवि भी राष्ट्रवादी अभिनेता के रूप में स्थापित हो चुकी है.
इस चुनाव में बीजेपी की तरफ से बार-बार सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक का मुद्दा उठाया जा रहा है ऐसे में सनी देओल से अमित शाह की मुलाकात चर्चा का विषय बन गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि सनी देओल भाजपा में शामिल हो सकते हैं या बीजेपी के लिए चुनाव-प्रचार कर सकते हैं.