अखिलेश यादव का ऐलान- 'सपा-बसपा साथ करेंगे चुनाव प्रचार', पर प्रियंका-चंद्रशेखर की मुलाकात पर साधी चुप्पी

By विनीत कुमार | Published: March 14, 2019 03:14 PM2019-03-14T15:14:39+5:302019-03-14T15:14:39+5:30

लोकसभा चुनाव-2014 में एनडीए ने 73 सीटों पर कब्जा जमाया था जबकि समाजवादी पार्टी को केवल 5 सीटें मिल सकी थी।

lok sabha election 2019 akhilesh yadav says bsp and sp will have joint rallies in uttar pradesh | अखिलेश यादव का ऐलान- 'सपा-बसपा साथ करेंगे चुनाव प्रचार', पर प्रियंका-चंद्रशेखर की मुलाकात पर साधी चुप्पी

अखिलेश यादव का ऐलान- 'सपा-बसपा साथ करेंगे चुनाव प्रचार', पर प्रियंका-चंद्रशेखर की मुलाकात पर साधी चुप्पी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने साथ मिलकर चुनाव प्रचार करने का भी फैसला किया है। अखिलेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरन दोनों दल साथ-साथ मंच पर नजर आयेंगे।

मयावती के साथ बुधवार को हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, 'हमने उत्तर प्रदेश में साथ रैली करने का फैसला किया है। यह बैठक लोकसभ चुनाव में रणनीति को लेकर थी। हमने इसमें एसपी और बीएसपी की रैलियों और योजनाओं पर बात की।'

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार हालांकि, अखिलेश ने प्रियंका गांधी के बुधवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाज से मेरठ के एक अस्पताल में मुलाकात करने के सवाल टाल गये। 

उत्तर प्रदेश मे इस बार सपा और बसपा गठबंधन के तौर पर क्रमश: 37 और 38 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। तीन सीट मथुरा, मुजफ्फरपुर और बागपत को आरएलडी को दिया गया है। वहीं, दोनों पार्टियों ने दों सीटें- अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिए छोड़ा है। अखिलेश ने कहा, 'लोकसभा चुनाव की तारीखे तय हो गई हैं। हर पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। एसपी और बीएसपी ने कुछ उम्मीदवारों की घोषणा की है। अब यह समय लोगों के पास पहुंचने का है।'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा, 'सरकार ने लोगों को किये वादे को पूरा नहीं किया है। वे लैपटॉप कहां हैं जो लोगों को दिये जाने थे। नौकरी कहा है? किसानों का फायदा कहा हैं?'

लोकसभा चुनाव-2014 में एनडीए ने 73 सीटों पर कब्जा जमाया था जबकि समाजवादी पार्टी को केवल 5 सीटें मिल सकी थी। वहीं, बीएसपी का खाता तक नहीं खुला था। यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं।

Web Title: lok sabha election 2019 akhilesh yadav says bsp and sp will have joint rallies in uttar pradesh