रेलवे टिकट पर पीएम मोदी की तस्वीर का मामला फिर आया सामने, दो कर्मचारी निलंबित

By विनीत कुमार | Published: April 16, 2019 10:53 AM2019-04-16T10:53:42+5:302019-04-16T10:53:42+5:30

इससे पहले भी हाल में रेलवे और हवाई टिकट को लेकर ऐसा ही विवाद सामने आया था। 10 मार्च, 2019 को लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।

lok sabha election 2 Railway employees suspended after tickets with photo of PM Modi issued | रेलवे टिकट पर पीएम मोदी की तस्वीर का मामला फिर आया सामने, दो कर्मचारी निलंबित

रेल टिकट पर पीएम मोदी की तस्वीर (फोटो- एएनआई)

चुनावी आचार संहिता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले टिकट जारी करने के आरोप में भारतीय रेलवे के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों कर्मचारी बाराबंकी रेलवे स्टेशन के हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एडीएम ने बताया, '13 अप्रैल को जब शिफ्ट बदली गई तो गलती से पुराने टिकट के रोल का इस्तेमाल किया गया। इस मामले के सामने आने के बाद दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। मामले की जांच जारी है।' 


बता दें कि इससे पहले भी हाल में रेलवे और हवाई टिकट को लेकर ऐसा ही विवाद सामने आया था। इसमें भी पीएम मोदी की तस्वीर का मामला सामने आया था। इसके बाद रेलवे ने पुराने छपे हुए टिकट हटाने की बात कही थी। दरअसल, 10 मार्च, 2019 को लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।

Web Title: lok sabha election 2 Railway employees suspended after tickets with photo of PM Modi issued