लोकसभा चुनावः NCP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, शरद पवार के पोते को मावल से मैदान में उतारा

By रामदीप मिश्रा | Published: March 15, 2019 08:23 PM2019-03-15T20:23:03+5:302019-03-15T20:23:51+5:30

राकांपा ने दूसरी सूची में पार्थ अजीत पवार के अलावा नासिक से पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल, बीड लोकसभा सीट से बजरंग सानोवने, दिंडोरी से धनराज महाने और शिरूर से मराठी फिल्मों के अभिनेता अमोल कोल्हे को टिकट दिया है।

Lok Sabha chunav: NCP announces second list of candidates, Parth Ajit Pawar to contest from Maval | लोकसभा चुनावः NCP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, शरद पवार के पोते को मावल से मैदान में उतारा

लोकसभा चुनावः NCP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, शरद पवार के पोते को मावल से मैदान में उतारा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार (15 मार्च) को पांच उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी प्रमुख शरद पवार के पोते और वरिष्ठ नेता अजित पवार के बेटे पार्थ अजीत पवार को मैदान में उतारा है। उन्हें पुणे जिले की मावल लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, गुरुवार को पार्टी ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को बारामती से मैदान में उतारने की घोषणा की थी।

राकांपा ने दूसरी सूची में पार्थ अजीत पवार के अलावा नासिक से पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल, बीड लोकसभा सीट से बजरंग सानोवने, दिंडोरी से धनराज महाने और शिरूर से मराठी फिल्मों के अभिनेता अमोल कोल्हे को टिकट दिया है।

बता दें, राकांपा ने गुरुवार को 10 उम्मीदवारों के नाम के साथ पहली लिस्ट भी जारी की थी। इसमें सुप्रिया सुले को बारामती सीट टिकट दिया गया। इसके अलावा ठाणे से आनंद परांजपे, रायगढ़ से सुनील तटकरे, मुंबई उत्तर पूर्व से संजय दीना पाटिल, सातारा से उदयनराजे भोसले, कोल्हापुर से धनंजय महाडिक, जलगाव से गुलाबराव देवकर, लक्षद्वीप से मोहम्मद फैजल, परभणी से राजेश विटेकर, कल्याण से बाबाजी पाटिल को टिकट दिया।  वही, पार्टी ने स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के राजू शेट्टी के लिए हटकनंगले लोकसभा सीट छोड़ दी है और उन्हें इस सीट पर समर्थन देने के लिए कहा है।   

इससे पहले बुधवार (13 मार्च) कांग्रेस ने महाराष्ट्र की पांच सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए थे। महाराष्ट्र में सोलापुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंद चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले को नागपुर से उम्मीदवार बनाया गया। 

मशहूर फिल्म अभिनेता सुनील दत्त की पुत्री एवं पूर्व सांसद प्रिया दत्त को मुंबई उत्तर-मध्य से टिकट दिया गया है। दअरसल, प्रिया दत्त ने पहले चुनाव लड़ने से मना किया था, लेकिन हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर वह चुनावी समर में फिर से उतरने के लिए तैयार हुईं। पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को मुंबई दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे तो गढ़चिरौली- चिमूर से नामदेव दल्लूजी उसेंदी को उम्मीदवार बनाया गया है।

Web Title: Lok Sabha chunav: NCP announces second list of candidates, Parth Ajit Pawar to contest from Maval