Lok Sabha Chunav 2024 Live: 21 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के 102 संसदीय सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू, 19 अप्रैल को मतदान, जानिए शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 20, 2024 11:54 AM2024-03-20T11:54:02+5:302024-03-20T11:55:51+5:30

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में पहले चरण में जिन लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक त्योहार की वजह से बढ़ाकर 28 मार्च की गई है।

Lok Sabha Chunav 2024 Live Lok Sabha Elections Nomination 102 parliamentary seats in 21 states and union territories voting on April 19, know schedule | Lok Sabha Chunav 2024 Live: 21 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के 102 संसदीय सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू, 19 अप्रैल को मतदान, जानिए शेयडूल

file photo

Highlightsबिहार की 40 में से चार लोकसभा सीट पर मतदान प्रथम चरण में होगा।नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। बिहार के लिए यह तारीख 30 मार्च है।

Lok Sabha Elections 2024: देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के उन 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई, जहां 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। राष्ट्रपति की तरफ से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। हालांकि बिहार में पहले चरण में जिन लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक त्योहार की वजह से बढ़ाकर 28 मार्च की गई है।

बिहार की 40 में से चार लोकसभा सीट पर मतदान प्रथम चरण में होगा। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। बिहार के लिए यह तारीख 30 मार्च है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है, वहीं बिहार में प्रथम चरण की चार सीट के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया दो अप्रैल तक जारी रहेगी।

देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को चुनाव शुरू होंगे और एक जून तक सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी। निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के 42 लोकसभा क्षेत्र में से छह क्षेत्र को ‘‘आर्थिक रूप से संवेदनशील’’ घोषित किया है और राज्य एवं केंद्र की जांच एजेंसियों को उन पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ये छह निर्वाचन क्षेत्र दार्जीलिंग, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, आसनसोल, बनगांव और कोलकाता उत्तर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चुनावों में इन निर्वाचन क्षेत्रों से भारी मात्रा में धन जब्त किया गया था। यहां से बड़ी मात्रा में शराब भी जब्त की गई थी। पुराने रिकॉर्ड के मद्देनजर इन निर्वाचन क्षेत्रों को वित्तीय रूप से संवेदनशील घोषित किया गया है।’’

असम की पांच लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में असम में पांच सीटों पर होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना बुधवार को जारी की गई। निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। असम की 14 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को होंगे। पहले चरण में काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

English summary :
Lok Sabha Elections 2024 Nomination 102 parliamentary seats in 21 states and union territories voting on April 19, know schedule


Web Title: Lok Sabha Chunav 2024 Live Lok Sabha Elections Nomination 102 parliamentary seats in 21 states and union territories voting on April 19, know schedule