बसपा सांसद दानिश अली हुए कोरोना संक्रमित, कल संसद की कार्यवाही में लिया था हिस्सा

By विनीत कुमार | Published: December 21, 2021 03:34 PM2021-12-21T15:34:04+5:302021-12-21T15:34:04+5:30

भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच बसपा सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने आज इसकी जानकारी दी। वे कल संसद भी पहुंचे थे।

Lok Sabha BSP MP Danish Ali tested corona positive, had attended parliament yesterday | बसपा सांसद दानिश अली हुए कोरोना संक्रमित, कल संसद की कार्यवाही में लिया था हिस्सा

बसपा सांसद दानिश अली कोरोना संक्रमित (फोटो- एएनआई)

Highlightsअमरोहा से सांसद बसपा के कुंवर दानिश अली कोरोना संक्रमित, ले चुके थे वैक्सीन की सभी डोज।दानिश अली ने मंगलवार ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।दानिश अली ने बताया है कि उन्होंने सोमवार को संसद की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया था।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कुंवर दानिश अली कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। दानिश अली का संक्रमित होना इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि उन्होंने सोमवार को संसद की कार्यवाही में हिस्सा लिया था।

दानिश अली ने ट्वीट कर कहा कि जो भी उनके संपर्क में हाल-फिलहाल में आए हों, वे अपना टेस्ट करा लें। दानिश अली ने ट्वीट किया, 'टीके के पूरे डोज लेने के बावजूद आज मैं कोरोना संक्रमित हो पाया गया हूं। मैंने कल संसद की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया था। मेरी गुजारिश है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हों वे अपना टेस्ट करा लें और खुद को पृथक कर लें। मुझमें हल्के लक्षण हैं और उम्मीद करता हूं कि जल्द ठीक हो जाऊंगा।'

दानिश अली का संक्रमित होना उस समय सामने आया है जब देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमीक्रोन के कुल केस 200 के पार चले गए हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले मुंबई और दिल्ली से सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दोनों जगह 54-54 केस अभी तक सामने आए हैं। वहीं, मंगलवार को ओडिशा में भी दो केस मिले। इस तरह ओडिशा भारत का 13वां राज्य बन गया जहां से ओमीक्रोन के मामले मिले हैं।

ओमीक्रोन के भारत में मिले कुल मामलों में 77 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत के जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अभी तक ओमीक्रोन के केस सामने आए हैं, उसमें महाराष्ट्र और दिल्ली के साथ तेलंगाना (20), कर्नाटक (19), राजस्थान (18), केरल (15), गुजरात (14), उत्तर प्रदेश (2), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1), पश्चिम बंगाल (1) शामिल हैं।

वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,326 नए मामले भी आए हैं जो 581 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 453 और मरीजों की भी मौत कोरोना से हुई है।

Web Title: Lok Sabha BSP MP Danish Ali tested corona positive, had attended parliament yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे