पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड को देंगे कई सौगात, महिला कॉलेज समेत 4 अस्पतालों का करेंगे उद्घाटन

By भाषा | Published: February 17, 2019 10:03 AM2019-02-17T10:03:01+5:302019-02-17T10:03:01+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजना के तहत रामगढ़ की एक योजना तथा हजारीबाग की तीन पूर्ण योजनाओं का भी रविवार को उद्घाटन करेंगे।

Lok sabha 2019: PM Narendra modi today in ranchi jharkhand will inaugurate medical colleges and hospital | पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड को देंगे कई सौगात, महिला कॉलेज समेत 4 अस्पतालों का करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड को देंगे कई सौगात, महिला कॉलेज समेत 4 अस्पतालों का करेंगे उद्घाटन

Highlightsप्रधानमंत्री रांची में लगभग आधे घंटे रुकेंगे तथा हवाई अड्डे के निकट आयुष्मान भारत के लाभुकों से मिलेंगे और उनका अनुभव जानेंगे।प्रधानमंत्री पीटीजी समुदाय (आदिम जनजातीय समुदाय) के लिए 2718 पाइप लाइन पेयजलापूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को झारखंड की अपनी यात्रा के दौरान हजारीबाग से तीन मेडिकल कॉलेजों और रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे और पांच सौ बेड के चार अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री अनेक पेयजल परियोजनाओं का एवं नमामि गंगे के तहत साहिबगंज के एक घाट का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन

एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री कल दोपहर 2.30 बजे अपराह्न से 3.30 बजे अपराह्न तक हजारीबाग में रहेंगे। इस दौरान वह हजारीबाग दुमका और पलामू में मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, रामगढ़ में महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 500 बेड के 4 अस्पतालों (हजारीबाग दुमका पलामू और जमशेदपुर) की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजना के तहत रामगढ़ की एक योजना तथा हजारीबाग की तीन पूर्ण योजनाओं का भी रविवार को उद्घाटन करेंगे। मोदी इसी अवसर पर साहिबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नमामि गंगे योजना के तहत वहां मधुसूदन घाट का भी उद्घाटन करेंगे।

वह हजारीबाग के शहरी पाइप लाइन पेय जलापूर्ति योजना, हजारीबाग की 4 और रामगढ़ की दो ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। 

2718 पाइप लाइन पेयजलापूर्ति योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री पीटीजी समुदाय (आदिम जनजातीय समुदाय) के लिए 2718 पाइप लाइन पेयजलापूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कई सिंचाई योजनाओं के सुदृढ़ीकरण योजना का भी शिलान्यास करेंगे। वह हजारीबाग में आचार्य विनोबा भावे विश्वविद्यालय के ट्राइबल स्टडीज केंद्र का भी शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर ई-नाम के तहत किसानों को मोबाइल फोन क्रय किए जाने हेतु सीधे उनके खाते में राशि भेजे जाने की भी शुरुआत होगी। 

साथ ही प्रधानमंत्री गिफ्ट मिल्क स्कीम के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गिफ्ट मिल्क के वितरण की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को भी मोदी गृह प्रवेश करायेंगे।

प्रधानमंत्री हजारीबाग से साढ़े तीन बजे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री रांची में लगभग आधे घंटे रुकेंगे तथा हवाई अड्डे के निकट आयुष्मान भारत के लाभुकों से मिलेंगे और उनका अनुभव जानेंगे।

Web Title: Lok sabha 2019: PM Narendra modi today in ranchi jharkhand will inaugurate medical colleges and hospital