दिल्ली में खुलेगा लॉकडाउन या नहीं, केजरीवाल ने कहा- पांच लाख मिले हैं सुझाव, आज चार बजे उपराज्यपाल से होगी मीटिंग में चर्चा

By रामदीप मिश्रा | Published: May 14, 2020 01:39 PM2020-05-14T13:39:49+5:302020-05-14T13:39:49+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अबतक कुल 115 मौतें हुई हैं। इसमें कल के 9 मौतें शामिल हैं। अभी भी दिल्ली में डबलिंग रेट 11-12 दिन है। दिल्ली में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,998 हो गई है। 

lockdown: We received more than 5 lakh suggestions, suggestions will be discussed at 4 pm meeting says arvind kejriwal | दिल्ली में खुलेगा लॉकडाउन या नहीं, केजरीवाल ने कहा- पांच लाख मिले हैं सुझाव, आज चार बजे उपराज्यपाल से होगी मीटिंग में चर्चा

सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन खोलने पर जनता से पांच लाख सुझाव मिले हैं। (फोटोः एएनआई)

Highlightsमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमें जनता से 24 घंटों में हमें पौने 5 लाख वॉट्सऐप मैसेज, 10 हजार, 700 ईमेल और 39 हजार फोन से सुझाव मिले हैं।सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन सुझावों को लेकर कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को लेकर ज्यादातर लोगों का कहना है कि ये अभी नहीं खुलने चाहिए, होटल नहीं खुलने चाहिए।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का कहर जारी है। लॉकडाउन के बावजूद भी इस घातक वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमने लॉकडाउन पर जनता से सुझाव मांगे थे। 24 घंटों में हमें पौने 5 लाख वॉट्सऐप मैसेज, 10 हजार, 700 ईमेल और 39 हजार फोन से सुझाव मिले हैं।

सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन सुझावों को लेकर कहा, 'शैक्षणिक संस्थानों को लेकर ज्यादातर लोगों का कहना है कि ये अभी नहीं खुलने चाहिए, होटल नहीं खुलने चाहिए, लेकिन रेस्टोरेंट खुलने चाहिए। लोगों का कहना है कि खाने की होम डिलीवरी की इजाजत दे दीजिए। नाई की दुकान अभी नहीं खुलनी चाहिए, इस पर लोगों की सहमति है।'

उन्होंने कहा कि हमें कई बाजार संघों से तमाम सुझाव मिले हैं और उनमें से अधिकांश ने कहा है कि बाजार और मार्केट कॉम्प्लेक्स खोले जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि ये ऑड-ईवन आधार पर खोले जा सकते हैं, एक दिन आधी दुकानें और दूसरे दिन आधी दुकानें। 

सोशल डिस्टेंसिंग पर लोगों की आम सहमति

केजरीवाल ने कहा कि इस पर लोगों की आम सहमति है कि सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होनी चाहिए और कई लोगों ने कहा है कि मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अधिकतर लोगों ने कहा है कि बसें खुलनी चाहिए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के सा​थ।

दिल्ली के सीएम ने कहा कि उपराज्यपाल और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बीच बैठक आज शाम 4 बजे होगी। बैठक में आप सभी द्वारा दिए गए सुझावों पर चर्चा की जाएगी। दिल्ली में किस हद तक छूट दी जानी चाहिए, ये सुझाव केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे।

दिल्ली में 7998 लोगों को चुका कोरोना 

आपको बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अबतक कुल 115 मौतें हुई हैं। इसमें कल के 9 मौतें शामिल हैं। अभी भी दिल्ली में डबलिंग रेट 11-12 दिन है। दिल्ली में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7998 हो गई है। 

देश में कोरोना से हो चुकी हैं  2549 मौतें

इधर, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 तक पहुंच गई है। वहीं बुधवार सुबह आठ बजे से संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 49,219 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 26,234 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। अब तक 33.63 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बुधवार सुबह से 134 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे ज्यादा 54 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 29, दिल्ली में 20, पश्चिम बंगाल में नौ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान में चार, तमिलनाडु में तीन, तेलंगाना और कर्नाटक में दो-दो, आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। 

देश में अब तक इस वायरस की वजह से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 975, गुजरात में 566, मध्य प्रदेश में 232, पश्चिम बंगाल में 207, राजस्थान में 121, दिल्ली में 106, उत्तर प्रदेश में 83, तमिलनाडु में 64 और आंध्र प्रदेश में 47 लोगों की मौत हुई। तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 33, पंजाब में 32, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 11-11 तथा बिहार में सात और केरल में छह लोगों की मौत हुई। 

Web Title: lockdown: We received more than 5 lakh suggestions, suggestions will be discussed at 4 pm meeting says arvind kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे