भारत में लॉकडाउन सफल, कोरोना आपदा के बीच भी राजनीति कर रही है कांग्रेस: प्रकाश जावेड़कर

By निखिल वर्मा | Published: May 26, 2020 04:37 PM2020-05-26T16:37:24+5:302020-05-26T16:45:16+5:30

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए राहुल गांधी की मांग से कहीं अधिक कल्याणकारी कदम उठाए हैं

Lockdown successful in India, Congress is doing politics even amid Corona disaster: Prakash Javedkar | भारत में लॉकडाउन सफल, कोरोना आपदा के बीच भी राजनीति कर रही है कांग्रेस: प्रकाश जावेड़कर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है जो 31 मई 2020 तक जारी रहेगा.देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 4,167 हो गई है। वहीं, संक्रमण के मामले बढ़कर 1,45,380 हो गए हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि लॉकडाउन से तीन दिन पहले भारत में कोविड-19 के मामले दोगुना रफ्तार से बढ़ रहे थे और अब यह 13 दिन में दोगुना हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन सफल है। उन्होंने कहा कि देश कोरोना महामारी के आपदा से लड़ रहा है। पूरे देश को एक आवाज में बोलना चाहिए पर कांग्रेस ऐसे समय भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस इसी का उदाहरण है।

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में चार चरणों में लगाए गए लॉकडाउन को विफल बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि ‘विफल लॉकडाउन’ के बाद अब कोरोना संकट से निपटने और जरूरतमंदों को मदद देने के लिए उनकी रणनीति क्या है? 

गांधी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी जी ने 21 दिन में कोरोना की लड़ाई जीतने की बात कही थी। लगभग 60 दिन हो चुके हैं। हिंदुस्तान पहला देश है, जो बीमारी के बढ़ने के बाद लॉकडाउन हटा रहा है। दुनिया के बाकी देशों ने लॉकडाउन तब हटाया, जब बीमारी कम होनी शुरू हुई।’’ 

उन्होंने दावा किया, ‘‘ ऐसे में ये स्पष्ट है कि हमारे यहां लॉकडाउन विफल हो गया है। जो लक्ष्य मोदी जी का था, वो पूरा नहीं हुआ।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर लॉकडाउन के बारे में प्रधानमंत्री जी से भी पूछा जाएगा, तो वो भी मानेंगे कि ये विफल हो गया। पहले प्रधानमंत्री जी फ्रंट फुट पर थे, मगर अब वो नजर नहीं आ रहे, जबकि प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि वह क्या करेंगे और उनकी आगे की रणनीति एवं प्लान बी क्या है?’’

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि देश में रिकवरी रेट लगातार ठीक हो रही है और अब यह बढ़कर 41.61 हो गई है। कोरोना से मृत्यु दर हमारे देश में दुनिया में सबसे कम हैं। यह केवल 2.87 प्रतिशत है।

Web Title: Lockdown successful in India, Congress is doing politics even amid Corona disaster: Prakash Javedkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे