जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में लॉकडाउन लागू, शुक्रवार से बाकी नौ जिलों में भी 'कोरोना कर्फ्यू'

By भाषा | Updated: April 30, 2021 00:26 IST2021-04-30T00:26:12+5:302021-04-30T00:26:12+5:30

Lockdown implemented in 11 districts of Jammu and Kashmir, 'Corona curfew' in remaining nine districts since Friday | जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में लॉकडाउन लागू, शुक्रवार से बाकी नौ जिलों में भी 'कोरोना कर्फ्यू'

जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में लॉकडाउन लागू, शुक्रवार से बाकी नौ जिलों में भी 'कोरोना कर्फ्यू'

जम्मू, 29 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में बृहस्पतिवार शाम से 84 घंटे के लॉकडाउन की शुरुआत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन को कोरोना कर्फ्यू लगाने पर मजबूर होना पड़ा।

अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम सात बजे से 11 जिलों में कर्फ्यू लागू हो गया जोकि सोमवार सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा। इनमें श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, कुलगाम, पुलवामा, गांदरबल, जम्मू, कठुआ, रियासी और उधमपुर

जिले शामिल हैं।

इस बीच, प्रशासन ने कहा कि बाकी नौ जिलों में भी शुक्रवार शाम सात बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown implemented in 11 districts of Jammu and Kashmir, 'Corona curfew' in remaining nine districts since Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे