लाइव न्यूज़ :

Lockdown effect: महाराष्ट्र से जयपुर पहुंचे 2400 प्रवासी कामगार, सभी यात्रियों की समुचित जांच के बाद अपने घर रवाना

By भाषा | Updated: May 5, 2020 21:24 IST

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में आज COVID19 के 66 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और कोविड से 5 मौतें हुईं है। अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,127 हो गई है। राज्य में 1,581 एक्टिव केस हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसभी यात्रियों की समुचित जांच, भोजन उपलब्ध कराकर उन्हें राजस्थान रोडवेज की बसों से गंतव्य स्थान के लिये रवाना किया।यात्रियों को सामाजिक दूरी बनाने और सभी चिकित्सा नियमों का पालन करते हुए इनके गंतव्य के लिए रेलवे स्टेशन से ही बसों में बैठाने की व्यवस्था कर रखी थी।

जयपुरः लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में फंसे करीब 2400 प्रवासी राजस्थानियों को लेकर दो रेलगाड़ियां मंगलवार को जयपुर रेलवे जंक्शन पहुंचीं।

जिला प्रशासन ने यात्रियों के यहां पहुंचने पर सभी यात्रियों की समुचित जांच, भोजन उपलब्ध कराकर उन्हें राजस्थान रोडवेज की बसों से गंतव्य स्थान के लिये रवाना किया। जिला कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि महाराष्ट्र से करीब 2400 यात्रियों के पहुंचने की पूर्व सूचना के आधार पर जिला प्रशासन ने रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर यात्रियों को सामाजिक दूरी बनाने और सभी चिकित्सा नियमों का पालन करते हुए इनके गंतव्य के लिए रेलवे स्टेशन से ही बसों में बैठाने की व्यवस्था कर रखी थी।

उन्होंने बताया कि जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों के उतरने के बाद सामाजिक दूरी बनाने के लिए चार लाइनें बनाई गईं। उतरते ही उनकी छह मेडिकल टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की गई और उन्हें खाने के पैकेट प्रदान किए गए। सभी यात्री समुचित स्क्रीनिंग के बाद बसों में अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। जोगाराम ने बताया कि सुबह पहुंची पहली ट्रेन में 1207 यात्री थे। जो अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बाडमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमन्द, सीकर, सिरोही, उदयपुर जिलों के थे।

इनमें जयपुर के 13 यात्री भी शामिल थे। इसी प्रकार दोपहर को पहुंची दूसरी ट्रेन में 1194 यात्री थे। जो बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, रासमन्द, सीकर, सिरोही, उदयपुर के रहने वाले थे। इस ट्रेन में जयपुर के 278 यात्री सवार थे।

जिला कलेक्टर ने बताया कि दोनों रेलगाड़ियों में पहुंचें जयपुर जिले के 291 लोगों को आवश्यकतानुसार पृथक किए जाने के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। अन्य जिलों के यात्रियों के बारे में भी सम्बन्धित जिलों के कलेक्टरों को जानकारी दे दी गई है। लॉकडाउन के कारण लम्बे समय तक फंसे रहने के बाद अपने घर लौटने की खुशी यात्रियों की आंखों में नजर आ रही थी। कई यात्रियों ने इस खुशी को तालिया बजाकर जाहिर किया। यात्रियों में छोटे बच्चों से लेकर कई बुजुर्ग भी शामिल थे। 

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान में कोरोनामुंबईभारतीय रेलकोरोना वायरस इंडियाअशोक गहलोतकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन