Lockdown: करीब 180 उड़ानों के जरिये नौ अप्रैल तक की गई 258.24 टन माल की ढुलाई: मंत्रालय

By भाषा | Published: April 11, 2020 06:06 AM2020-04-11T06:06:42+5:302020-04-11T06:06:42+5:30

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सार्वजनिक पाबंदी के दौरान ‘लाइफ लाइन उड़ान’ योजना के तहत 180 से अधिक उड़ान भरी गयीं। इसमें से 114 का संचालन एअर इंडिया और एलायंस एअर ने किया जबकि 58 का परिचालन वायुसेना ने किया।’’

Lockdown: 258.24 tonnes of cargo carried till April 9 through about 180 flights: Ministry | Lockdown: करीब 180 उड़ानों के जरिये नौ अप्रैल तक की गई 258.24 टन माल की ढुलाई: मंत्रालय

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) के दौरान कुल 180 से अधिक उड़ानों के जरिये 9 अप्रैल तक 258.24 टन आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई की गई।नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसकी ‘लाइफलाइन उड़ान’ योजना के तहत इन विमानों ने उड़ान भरी।

देश में 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) के दौरान कुल 180 से अधिक उड़ानों के जरिये 9 अप्रैल तक 258.24 टन आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई की गई। नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसकी ‘लाइफलाइन उड़ान’ योजना के तहत इन विमानों ने उड़ान भरी।

कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देशभर में 24 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है।

मंत्रालय ने हवाई मार्ग से अनिवार्य वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ‘लाइफलाइन उड़ान’ योजना की शुरुआत की थी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सार्वजनिक पाबंदी के दौरान ‘लाइफ लाइन उड़ान’ योजना के तहत 180 से अधिक उड़ान भरी गयीं। इसमें से 114 का संचालन एअर इंडिया और एलायंस एअर ने किया जबकि 58 का परिचालन वायुसेना ने किया।’’

मंत्रालय ने कहा कि इस योजना के तहत शुक्रवार को 10.22 टन मालवहन के लिए कुल 13 उड़ानें भरी गयीं।

Web Title: Lockdown: 258.24 tonnes of cargo carried till April 9 through about 180 flights: Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे