लॉकडाउन बेअसरः शाहीन बाग खाली होने के बाद इलाके में जमा हुई भीड़, भारी संख्या में सुरक्षाबल हैं तैनात

By रामदीप मिश्रा | Published: March 24, 2020 11:06 AM2020-03-24T11:06:34+5:302020-03-24T11:07:03+5:30

सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में  महिलाएं पिछले तीन महीने से बैठी हुई थीं। पुलिस ने अलसुबह सभी को धरनास्थल से हटाया और टेंट उखाड़कर फेंक दिया। साथ ही साथ धरनास्थल पर रखे गए तख्त भी उठा लिए। 

Locals gather near the anti-CAA protest site in Shaheen Bagh which was cleared by police today | लॉकडाउन बेअसरः शाहीन बाग खाली होने के बाद इलाके में जमा हुई भीड़, भारी संख्या में सुरक्षाबल हैं तैनात

शाहीन बाग इलाके में जमा हुई भीड़। (फोटोः एएनआई)

Highlightsकोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे लोगों को मंगलवार सुबह वहां से हटा दिया।धरना हटने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हुए हैं।

कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे लोगों को मंगलवार सुबह वहां से हटा दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद है। वहीं, धरना हटने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हुए हैं। बता दें, दिल्ली में लॉकडाउन के चलते भीड़ को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में जारी धरना हटाए जाने के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए हैं। भीड़ जहां धरना दिया जा रहा था उसी के पास पहुंची है। हालांकि धरने वाली जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। 

दरअसल, सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में  महिलाएं पिछले तीन महीने से बैठी हुई थीं। पुलिस ने अलसुबह सभी को धरनास्थल से हटाया और टेंट उखाड़कर फेंक दिया। साथ ही साथ धरनास्थल पर रखे गए तख्त भी उठा लिए। 


इस दौरान पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर पी मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के कारण लॉकडाउन (बंद) लागू किए जाने के बाद शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल को खाली करने का अनुरोध किया गया था। अधिकारी के अनुसार जब प्रदर्शनकारियों ने जगह खाली करने से इनकार कर दिया तो कार्रवाई की गई और प्रदर्शन स्थल खाली करा लिया गया। 

बता दें कि दिल्ली सरकार ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 50 से अधिक लोगों वाले समारोहों की अनुमति नहीं है, जिसकी संख्या घटाकर अब 20 कर दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'यह शाहीन बाग पर भी लागू होता है।' 

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सोमवार (23 मार्च) से राजधानी को लॉकडाउन कर दिया है। यहां स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के छह मामले सामने आने के बाद कड़े कदम उठाए गए हैं। 

बता दें, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है। मंगलवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले 492 हैं। 

 

Web Title: Locals gather near the anti-CAA protest site in Shaheen Bagh which was cleared by police today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे