रेलगाड़ी से कटकर चार युवकों की मौत को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: January 8, 2021 22:35 IST2021-01-08T22:35:01+5:302021-01-08T22:35:01+5:30

Local people protested over the death of four youths cut by train | रेलगाड़ी से कटकर चार युवकों की मौत को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

रेलगाड़ी से कटकर चार युवकों की मौत को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार, आठ जनवरी उत्तराखंड के जमालपुर क्षेत्र में नवनिर्मित रेलवे मार्ग पर परीक्षण के दौरान तेज गति की एक रेलगाड़ी की चपेट में आने से हुई चार युवकों की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को रेलवे फाटक पर प्रदर्शन किया ।

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमालपुर फाटक पर एकत्र होकर जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गए।

हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के विधायक यतीश्वरानंद तथा रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी मौके पर पहुंचकर रेलवे के प्रति नाराजगी व्यक्त की।

हालात बिगड़ते देख हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदयी कृष्णराज एस सहित पुलिस और रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों का शांत कराने का प्रयास किया।

हरिद्वार और लक्सर के बीच बृहस्पतिवार देर शाम 100—120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही रेलगाड़ी की चपेट में आने से प्रवीण चौहान, मयूर चौहान, गोलू उर्फ हैप्पी और विशाल चौहान की मौके पर ही मौत हो गई थी।

मौके पर पहुंचे विधायकों ने मृतकों के परिवारों को रेलवे की ओर से मुआवजा दिए जाने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local people protested over the death of four youths cut by train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे