कांग्रेस की स्थानीय नेता ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया

By भाषा | Updated: August 8, 2021 16:40 IST2021-08-08T16:40:26+5:302021-08-08T16:40:26+5:30

Local Congress leader filed a case against two people | कांग्रेस की स्थानीय नेता ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया

कांग्रेस की स्थानीय नेता ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया

नोएडा(उप्र),आठ अगस्त कांग्रेस की गौतमबुद्ध नगर इकाई की जिला उपाध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव समेत दो लोगों पर देर रात को फोन कर अश्लील बातें करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर की कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने थाना बीटा-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विदित चौधरी और ग्रेटर नोएडा के पाली गांव के रहने वाले रवि भाटी देर रात को उनसे फोन करके अश्लील बातें करते हैं, तथा मैसेंजर पर अश्लील साहित्य भेजते हैं।

उन्होंने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है।

बताया जाता है कि थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज होने के बाद गाजियाबाद जिले की रहने वाली पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने भी विदित चौधरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर गंभीर आरोप लगाया है।

जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू समेत कई वरिष्ठ नेताओं से की थी।

उन्होंने कहा कि नेताओं व पदाधिकारियों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने और पार्टी से निष्कासित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local Congress leader filed a case against two people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे