छत से गिरकर एलएलबी के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत
By भाषा | Updated: August 5, 2021 13:38 IST2021-08-05T13:38:56+5:302021-08-05T13:38:56+5:30

छत से गिरकर एलएलबी के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत
नोएडा (उप्र), पांच अगस्त जिले में थाना फेस -3 क्षेत्र के सेक्टर 70 में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहने वाले एक छात्र की छत से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।
थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि लखनऊ निवासी मोहित तिवारी (25 वर्ष) नोएडा के सेक्टर 70 में पीजी के तौर पर रहते थे। वह एलएलबी की पढ़ाई कर रहे थे। त्रिवेदी ने बताया कि बीती रात को मोहित अपने कमरे की छत से गिर गए। गंभीर हालत में उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि छात्र की मौत कैसे हुई, इस बात की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।