झारखंड विधानसभा चुनावः LJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानिए कहां से किसको दिया टिकट 

By रामदीप मिश्रा | Published: November 13, 2019 06:29 PM2019-11-13T18:29:18+5:302019-11-13T18:30:24+5:30

झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में होंगे।

LJP announces names of 5 candidates in its second list for Jharkhand Assembly Polls | झारखंड विधानसभा चुनावः LJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानिए कहां से किसको दिया टिकट 

File Photo

Highlightsझारखंड विधानसभा चुनाव-2019 के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने बुधवार (13 नवंबर) को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने जरमुंडी से बीरेंद्र प्रधान को मैदान में उतारा है।

झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने बुधवार (13 नवंबर) को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने जरमुंडी से बीरेंद्र प्रधान को मैदान में उतारा है। बता दें, एलजेपी विधानसभा चुनाव में 81 में से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीरेंद्र सिंह के अलावा एलजेपी ने बरका गांव से बबलू सागर मुंडा, सिंदरी से शैलेंद्रनाथ द्विवेदी, जमुआ से केदार पासवान और रामगढ़ से मोहम्मद नईम अंसारी को मैदान में उतारा है। 


वहीं बीते दिन एलजेरी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। बीजेपी के साथ गठबंधन का प्रयास सफल नहीं होने के बाद पार्टी ने यह घोषणा की। एलजेपी ने चुनावों के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा। 

झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में होंगे। पासवान ने कहा ति पार्टी की राज्य इकाई ने झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। तय किया गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी 50 सीटों पर अपने बूते चुनाव लड़ेगी। 

लोजपा हालांकि बीजेपी के साथ गठबंधन की इच्छुक थी लेकिन भगवा दल ने ऐसी दिलचस्पी ही जाहिर नहीं की। बीजेपी नेताओं का मानना है कि क्षेत्रीय दल के पास राज्य में मतदाताओं को देने के लिए कुछ खास नहीं है। बीजेपी और एलजेपी बिहार में गठबंधन सहयोगी हैं। पासवान ने कहा कि उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से गठबंधन की पेशकश की लेकिन उनका जवाब मिलने के बाद अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय किया। 

Web Title: LJP announces names of 5 candidates in its second list for Jharkhand Assembly Polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे