एलजेडी ने लखीमपुर खीरी हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की
By भाषा | Updated: October 8, 2021 01:12 IST2021-10-08T01:12:28+5:302021-10-08T01:12:28+5:30

एलजेडी ने लखीमपुर खीरी हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की
नयी दिल्ली, सात अक्टूबर लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हाल ही में हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत की उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग की।
एलजेडी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की मौजूदगी में लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर चर्चा की।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि पदाधिकारियों ने लखीमपुर में हुई घटना की निंदा की और उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में समयबद्ध न्यायिक जांच की मांग की।
उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाने की भी मांग की, जिनके बेटे आशीष मिश्रा को हिंसा के सिलसिले में पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है।
बैठक में राज्यसभा सदस्य एम वी श्रेयम्स कुमार, जावेद रजा और एस एन गौतम सहित अन्य लोग शामिल हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।