भारत का ताकतवर डिफेंस सैटेलाइट RISAT-2BR1 आज होगा लांच, काउंटडाउन शुरू

By भाषा | Published: December 11, 2019 10:35 AM2019-12-11T10:35:58+5:302019-12-11T10:35:58+5:30

इसरो के मुताबिक, आज भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर लांच करने का कार्यक्रम है, बशर्ते मौसम अनुकूल रहे। रिसैट-2बीआर1 का वजन करीब 628 किलोग्राम है जिसे 576 किलोमीटर कक्षा में 37 डिग्री पर स्थापित किया जाएगा।

Live updates: Launch of PSLV-C48 Mission by isro | भारत का ताकतवर डिफेंस सैटेलाइट RISAT-2BR1 आज होगा लांच, काउंटडाउन शुरू

जिसमें छह अमेरिका के, एक-एक इस्राइल, इटली और जापान का होगा।

Highlightsइसरो ने कहा कि लांच यान पीएसएलवी- सी48 नौ अन्य व्यावसायिक उपग्रहों को भी ले जाएगा।इसमें छह अमेरिका के, एक-एक इस्राइल, इटली और जापान का होगा।

इसरो ने दूसरे देशों के नौ व्यावसायिक उपग्रहों के साथ अपने रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह को आज लांच करेगा।  इसमें छह उपग्रह अमेरिका के हैं। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र एसएचएआर के पहले लांच पैड से पीएसएलवी- सी48 से रिसैट-2बीआर1 को लांच किया जाएगा।

इसरो ने कल कहा था कि ‘इसे फिलहाल 11 दिसम्बर को भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर लांच करने का कार्यक्रम है, बशर्ते मौसम अनुकूल रहे।’’ रिसैट-2बीआर1 का वजन करीब 628 किलोग्राम है जिसे 576 किलोमीटर कक्षा में 37 डिग्री पर स्थापित किया जाएगा।

इसरो ने कहा कि लांच यान पीएसएलवी- सी48 नौ अन्य व्यावसायिक उपग्रहों को भी ले जाएगा जिसमें छह अमेरिका के, एक-एक इस्राइल, इटली और जापान का होगा। इसरो के मुताबिक इन व्यावसायिक उपग्रहों को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ व्यावसायिक करार के तहत लांच किया जा रहा है।

Web Title: Live updates: Launch of PSLV-C48 Mission by isro

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे