उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही के सीधे प्रसारण को जानबूझकर बाधित किया गया: नेता प्रतिपक्ष

By भाषा | Published: August 26, 2021 04:05 PM2021-08-26T16:05:03+5:302021-08-26T16:05:03+5:30

Live telecast of proceedings of Uttarakhand Assembly was deliberately disrupted: Leader of Opposition | उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही के सीधे प्रसारण को जानबूझकर बाधित किया गया: नेता प्रतिपक्ष

उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही के सीधे प्रसारण को जानबूझकर बाधित किया गया: नेता प्रतिपक्ष

उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण जानबूझकर बाधित किया गया क्योंकि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाना चाहती है। विधानसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को प्रश्नकाल के दौरान स्थगित कर दी गई थी, जब विपक्षी दल के सदस्य हरिद्वार जिले के भगवानपुर में एक मेडिकल कॉलेज बनाने में राज्य सरकार की ''विफलता'' का विरोध करते हुए आसन के समक्ष आ गए थे।सिंह ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ''मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने का बिना किसी रुकावट के प्रसारण किया गया। लेकिन उसके बाद से कार्यवाही का सीधा प्रसारण या तो पूरी तरह से बाधित हो गया या बार-बार बाधित हुआ।'' उन्होंने आरोप लगाया, ''ऐसा जानबूझकर किया गया है क्योंकि सरकार अपनी विफलताओं को छिपाना चाहती है। वह नहीं चाहती कि तथ्य लोगों या मीडिया के सामने आएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Live telecast of proceedings of Uttarakhand Assembly was deliberately disrupted: Leader of Opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :House