PM Narendra Modi West Bengal: 'पहले कमीशन फिर परमिशन', बंगाल की धरती पर मोदी ने बीजेपी की गिनाई उपलब्धियां

By धीरज मिश्रा | Published: March 2, 2024 11:58 AM2024-03-02T11:58:14+5:302024-03-02T12:11:05+5:30

PM Narendra Modi West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वेस्ट बंगाल के दौरे पर थे। यहां उन्होंने रोड़ शो किया। इसके बाद उन्होंने कृष्णा नगर में सभा को संबोधित किया।

LIVE PM Narendra Modi attends a public meeting in Krishnanagar West Bengal | PM Narendra Modi West Bengal: 'पहले कमीशन फिर परमिशन', बंगाल की धरती पर मोदी ने बीजेपी की गिनाई उपलब्धियां

Photo credit twitter

Highlightsमोदी ने कहा बंगाल में काम करवाने के लिए पहले कमीशन फिर परमिशन मिलता हैतमाम संभावनाओं के बावजूद बंगाल पीछे छूटता गयापिछले 10 वर्षों में हमने उस खाई को पाटने के लिए यहां के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत जोर दिया है

PM Narendra Modi  West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वेस्ट बंगाल के दौरे पर थे। यहां उन्होंने रोड़ शो किया। इसके बाद उन्होंने कृष्णा नगर में सभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान यहां की मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यहां पर काम करवाने के लिए पहले कमीशन फिर परमिशन मिलता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के दृष्टिकोण से रेल पश्चिम बंगाल के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा रहा है लेकिन इतिहास की जो बढ़त बंगाल को हासिल थी, आजादी के बाद उसे सही ढंग से आगे नहीं बढ़ाया गया। यही कारण है कि तमाम संभावनाओं के बावजूद बंगाल पीछे छूटता गया। पिछले 10 वर्षों में हमने उस खाई को पाटने के लिए यहां के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत जोर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस तरह से टीएमसी यहां काम कर रही है, उसने पश्चिम बंगाल के लोगों को निराश किया है। लोगों ने लगातार टीएमसी को वोट दिया है। लेकिन यह पार्टी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। बंगाल में टीएमसी के लिए प्राथमिकता विकास नहीं है। लेकिन भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और विश्वासघात, भ्रष्टाचार टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उनकी राजनीति चलती रहे, उनका खेल चलता रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं हमारी माताओं, बहनों और बेटियों को भी नमन करता हूं। इतनी बड़ी संख्या में आपका यहां आना, साफ संदेश दे रहा है, 'ई बार, एनडीए सरकार 400 पार। ये मेरा पश्चिम बंगाल में और इनमें दूसरा दिन है। 2 दिन मुझे आपको 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं सौंपने का अवसर मिला है।

42 सीट पर कमल खिलना चाहिए

पीएम मोदी ने कहा कि अबकी बार 400 पार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां आपको 42 सीट पर कमल खिलाना होगा। उन्होंने कहा कि आप मेरा काम करेंगे, गांव गांव जाना होगा, अगले 100 दिनों तक लोगों से मिलना होगा। लोगों को बताना होगा कि पीएम मोदी ने आपको प्रणाम किया है।

Web Title: LIVE PM Narendra Modi attends a public meeting in Krishnanagar West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे